23.1 C
Ranchi
Advertisement

Baby Boy Names: बेबी बॉय को दें एक सुनहरा नाम, जो बने भविष्य की चमकदार पहचान

Baby Boy Names: बच्चे को पहली बार देखना और गोद में उठाना एक ऐसा एहसास है जिसे बताने के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे. बच्चे का नामकरण एक बड़ी जिम्मेदारी है. अगर आप भी बेटे के लिए नाम की तलाश कर रहे हैं तो आप इस आर्टिकल से नाम सेलेक्ट कर सकते हैं.

Baby Boy Names: छोटे बच्चों को देखते ही किसी की भी थकान और परेशानी दूर हो जाती है. बच्चे की हंसी और आवाज की खनक किसी को भी तुरंत खुशी कर देती है. पैरेंट्स बनने की खुशी ऐसी होती है जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. अपने अंश को पहली बार देखना और गोद में उठाना एक ऐसा एहसास है जिसे बताने के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे. बच्चे का जन्म पूरे परिवार में उमंग और नई आशा लेकर आता है. बच्चे के जन्म के साथ आती है कई जिम्मेदारी. सभी पैरेंट्स यही सोचते हैं कि वे अपने बच्चे को अच्छी परवरिश दें जो उन्हें आगे बढ़ने में मदद करे. जिम्मेदारी की अगर बात की जाए तो सबसे पहले नाम रखने की ही जिम्मेदारी है. नाम से ही बच्चे का भविष्य तय होता है और ये बच्चे की पहचान भी है. नाम का प्रभाव पर्सनालिटी पर भी होता है इसलिए नाम चुनते समय ध्यान देना चाहिए. अगर आपके घर में बेटे का जन्म हुआ है तो आप नाम की खोज कर रहे होंगे. इस आर्टिकल से आप प्यारे बेटे के लिए एक अच्छा नाम चुन सकते हैं. 

बेटे के लिए नाम की लिस्ट 

  • गगन– इस नाम का अर्थ होता है आकाश. 
  • गर्वित– इस नाम का अर्थ होता है गर्व करने योग्य. ये नाम आत्मा सम्मान को दर्शाता है. 
  • गीतांश– इस नाम का अर्थ होता है गीता का अंश. 
  • हृदयेश– इस नाम का अर्थ होता है हृदय का स्वामी या राजा. 

बेबी नेम्स से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

Baby Boy Names: घर के लाडले बेटे के लिए आकर्षक नाम, जो दिल में सीधे उतर जाए

  • हर्षल– इस नाम का अर्थ होता है आनंद या खुशी. 
  • तेजस–  इस नाम का अर्थ होता है चमक, तेज. 
  • निखिल– इस नाम का अर्थ होता है पूरा. ये नाम संपूर्णता को दर्शता है. 
  • चैतन्य– इस नाम का अर्थ होता है चेतना. ये नाम जागरूकता को दर्शाता है. 
  • प्रियांश– इस नाम का अर्थ होता है प्यार हिस्सा.

यह भी पढ़ें: Baby Names: बच्चे को दें सुंदर और शुभ नाम, यहां से सेलेक्ट करें बेहतरीन बेबी नेम्स

यह भी पढ़ें: Baby Names: बच्चे को दें सुंदर और शुभ नाम, यहां से सेलेक्ट करें बेहतरीन बेबी नेम्स

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel