11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अरवा बनाम उसना चावल: कौन है सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद?

Arwa vs Usna Rice: अरवा और उसना चावल में क्या अंतर है? जानें कौन सा चावल डायबिटीज, मोटापा और पाचन के लिए अधिक लाभकारी है. पोषण, स्वाद और सेहत के आधार पर सही चावल का चुनाव करें.

Arwa vs Usna Rice : भारत में चावल हर रसोई का अभिन्न हिस्सा है, लेकिन इसकी किस्मों को लेकर अक्सर भ्रम बना रहता है. खासकर अरवा चावल और उसना चावल के बीच कौन ज्यादा फायदेमंद है? यह सवाल अक्सर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों के मन में उठता है. दोनों चावलों की बनावट, स्वाद और पोषणतत्वों में अंतर होता है, जो इनके स्वास्थ्य प्रभावों को भी अलग बनाता है.

किसे कहते हैं अरवा चावल है?

अरवा चावल को रॉ राइस भी कहा जाता है. इसे धान से सीधे भूसा हटाकर तैयार किया जाता है. इसमें पानी या भाप से पकाने की कोई प्रक्रिया नहीं होती. इसकी सफेदी और बनावट के कारण यह लोगों को स्वादिष्ट लगता है. साथ ही साथ यह पतला होने के कारण जल्दी पचता है. हालांकि इसका अधिक इस्तेमाल रक्त शर्करा (Blood Sugar) को तेजी से बढ़ा सकता है.

Also Read: Banarasi Saree for Vat Savitri Vrat: चुनें ये पारंपरिक और ट्रेंडिंग रंग की बनारसी साड़ियां देखें लाल हरे पीले गुलाबी रंगों के बेहतरीन ऑप्शन

उसना चावल किसे कहा जाता है?

उसना चावल को पारबॉइल्ड राइस भी कहा जाता है. इसे धान के साथ ही भाप में पकाकर सुखाया जाता है और फिर छिलका हटाया जाता है. यह प्रक्रिया चावल के पोषक तत्वों को बनाए रखती है. इसलिए उसना चावल में विटामिन B, फाइबर और आयरन अधिक मात्रा में पाए जाते हैं.

पोषण के लिहाज से कौन सा चावल है बेहतर

ग्लाइसेमिक इंडेक्स : अरवा चावल का GI ज्यादा होता है, जिससे यह डायबिटीज मरीजों के लिए इसे फायदेमंद नहीं माना जाता है. जबकि उसना चावल का GI कम होता है, जो शुगर को धीरे-धीरे बढ़ाता है.

फाइबर: उसना चावल में फाइबर अधिक होता है, जिससे यह पाचन के लिए अच्छा होता है.

विटामिन व मिनरल्स: उसना चावल में पोषण तत्व अधिक सुरक्षित रहते हैं, क्योंकि यह भाप में पकाया जाता है.

कौन सा बेहतर है?

स्वास्थ्य की दृष्टि से उसना चावल को अरवा चावल से बेहतर माना जाता है. यह खासकर डायबिटीज, मोटापे या हृदय रोग से पीड़ित लोगों के लिए उपयुक्त है. वहीं, अरवा चावल स्वाद में बेहतर होने के साथ जल्दी पक जाता है, इसलिए इसे त्योहारों और विशेष अवसरों पर अधिक उपयोग किया जाता है.

Also Read: ओशो की इन बातों को समझा तो नहीं टूटेगा आपका प्रेम संबंध, लड़कियां Love You, Love You कहते नहीं थकेंगी

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel