13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anil Menon: भारतीय मूल के अनिल मेनन कैसे बने NASA के मून मिशन का हिस्सा, जानें

अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने अपने मून मिशन के लिए जिन 10 ट्रेनी एस्ट्रोनॉट को चुना है, उनमें भारतीय मूल के अनिल मेनन भी हैं. अनिल मेनन चांद पर जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बन सकते हैं. जानें अनिल मेनन के बारे में पूरी डिटेल

Anil Menon : अनिल मेनन के माता-पिता भारत और यूक्रेन से थे. इनकी परवरिश और पढ़ाई अमेरिका के मिनेसोटा से हुई थी. अनिल ने 1999 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से न्यूरोबायोलॉजी में ग्रेजुएशन और 2004 में कैलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. स्टैनफोर्ड मेडिकल स्कूल से उन्हें डॉक्टर की डिग्री भी मिली. अनिल भारत में भी एक साल रह चुके हैं. दरअसल भारत पोलियो अभियान की स्टडी के लिए वे भारत आए थे और यहां करीब एक साल तक रहे थे.

अनिल इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर NASA के कई अभियानों के लिए बतौर क्रू फ्लाइट सर्जन का काम कर चुके हैं. ये अमेरिकी एयरफोर्स में लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं.

नासा को मिले थे 12 हजार आवेदन, चयन सिर्फ 10 का

नासा को मून मिशन के लिए करीब 12 हजार आवेदन मिले थे, जिसमें केवल 10 लोगों को चुना गया. मून मिशन के लिए चुने गए सभी 10 लोगों को अगले साल जनवरी में टेक्सास के जॉनसन स्पेस सेंटर पर 2 साल की ट्रेनिंग से गुजरना होगा. ट्रेनिंग के बाद 10 लोग आर्टेमिस जेनरेशन प्रोग्राम का हिस्सा बनेंगे. इस प्रोग्राम के जरिए ही इन्हें चांद पर भेजा जाएगा.

नासा के फलाइट सर्जन रह चुके हैं अनिल मेनन

अनिल 2014 में नासा के फ्लाइट सर्जन रह चुके हैं और 2018 में एलन मस्क की स्पेसएक्स जॉइन की. इन्होंने स्पेसएक्स की पहली ह्यूमन फ्लाइट के मेडिकल प्रोग्राम में मदद की. इसके अलावा स्टारशिप के निर्माण, एस्ट्रोनॉट प्रोग्राम, लॉन्च प्रोग्राम्स के लिए काम किया. अनिल को मून मिशन के लिए चुने चाने का एक मुख्य कारण इनका बेहतरीन एक्सपीरिएंस हो सकता है जिसका फायदा मुन मिशन को मिलेगा.

अनिल के अलावा ये हैं चुने गए एस्ट्रोनॉट

अनिल के अलावा चुने गए अन्य 9 ट्रेनी एस्ट्रोनॉट में US एयरफोर्स के मेजर निकोल एयर्स और मेजर मार्कोस बेरियोसो, US मरीन कॉर्प्स मेजर (रिटायर्ड) ल्यूक डेलाने, US नेवी के लेफ्टिनेंट कमांडर जेसिका विटनर और लेफ्टिनेंट डेनिज बर्नहैम, US नेवी कमांडर जैक हैथवे, क्रिस्टोफर विलियम्स, क्रिस्टीना बिर्चो और आंद्रे डगलस शामिल हैं.

जानें अबतक कितने भारतीय पहुंचे अंतरिक्ष तक

अब तक भारत से 4 लोग अंतरिक्ष में जा चुके हैं. इनमें अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा, भारतीय मूल की कल्पना चावला, सुनीता विलियम्स और राजा चारी हैं. लेकिन अब तक कोई भी भारतीय अंतरिक्ष यात्री चांद तक तक नहीं पहुंच पाया है. इस मून मिशन में लिए भारतीय मुल के अनिल मेनन को चुने जाने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अनिल मेनन चांद पर जाने वाले पहले भारतीय होंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel