Amla Chutney Recipe: सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में ताजे आंवले दिखाई देने लगते हैं, जो सेहत का खजाना माने जाते हैं. अगर आप भी ठंड के दिनों में अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाना चाहते हैं और खाने में स्वाद बढ़ाना चाहते हैं, तो आंवले की चटनी एक परफेक्ट ऑप्शन है. यह चटनी न केवल स्वाद में खट्टी-मीठी और चटपटी होती है, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है. आइए जानते हैं कैसे बनाएं यह हेल्दी और टेस्टी आंवले की चटनी, जो हर खाने को खास बना देगी.
Amla Chutney Recipe: सर्दियों में इम्यूनिटी बढ़ाने का हेल्दी तरीका
आंवला की चटनी बनाने के लिए क्या क्या चीजें चाहिए?
आंवला – 1/2 कप, कटा हुआ
धनिया – 1 कप, कटा हुआ
हरी मिर्च – 1 बड़ा चम्मच
अदरक – 1/2 छोटा चम्मच
जीरा – 1/2 छोटा चम्मच
हींग – 1/4 छोटा चम्मच
काला नमक – 1/4 छोटा चम्मच
चीनी – 2 छोटा चम्मच
नमक – स्वादानुसार
आंवला चटनी बनाने की आसान रेसिपी क्या है ?
1. सबसे पहले आंवले के बीज निकालकर उसे मोटा-मोटा काट लें. इसके बाद बिना बीज वाले इन आंवलें के टुकड़ों को मिक्सर जार में डाल दें.
2. अब उसमें एक कप कटा हुआ हरा धनिया डालें. धनिया काटने से पहले डंठल हटा दें और पत्तों को अच्छी तरह धोएं.
3. अब एक बड़ा चम्मच कटी हुई हरी मिर्च, आधा छोटा चम्मच कटा हुआ अदरक और आधा छोटा चम्मच जीरा डालें.
4. फिर दो छोटे चम्मच चीनी या थोड़ा सा गुड़ डालें, इससे आंवले की खटास बैलेंस हो जाएगी. अब नमक स्वादानुसार डालें और करीब एक चौथाई कप पानी डालकर इसे बारीक पीस लें.
6. आपकी आंवला चटनी तैयार है. इसे तुरंत परोसें या एयरटाइट डिब्बे में भरकर फ्रिज में रख दें. यह चटनी कई दिनों तक फ्रेश रहती है और खाने में बहुत स्वाद बढ़ा देती है.
ये भी पढ़ें: Methi Muthiya Recipe: सर्दियों में ट्राय करें मेथी से बनी ये टेस्टी और हेल्दी गुजराती डिश, जो स्नैक्स में होगी सबकी फेवरेट
ये भी पढ़ें: Paneer Tikka Pizza Recipe: बिना ओवन के घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसा चीजी और मसालेदार पनीर टिक्का पिज्जा, स्वाद ऐसा कि बार-बार मन करे
ये भी पढ़ें: Lauki Vadi Recipe: लौकी से बनाएं टेस्टी और क्रिस्पी स्नैक्स, बच्चें भी मांग मांगकर खाएंगे
ये भी पढ़ें: Kaju Biscuit Recipe: बिना अंडे और ओवन के बनाएं क्रिस्पी, स्वादिष्ट, और बेकरी जैसा काजू बिस्कुट घर पर

