ePaper

Adrak Mirch Ka Achar: सर्दियों में जरूर ट्राई करें ये जल्दी बन जाने वाला अदरक-मिर्च का अचार, स्वाद में लगेगा जबरदस्त 

5 Nov, 2025 9:59 am
विज्ञापन
Adrak mirch achar

Adrak mirch achar (AI image)

Adrak Mirch Ka Achar: ठंड के मौसम में बनाना चाहते हैं स्वाद से भरपूर अचार, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बिना ज्यादा मेहनत किए अदरक-मिर्च का अचार बनाने के बारे में बताएंगे.

विज्ञापन

Adrak Mirch Ka Achar: सर्दियों में ठंड की वजह से कुछ भी बनाने में आलस आती हैं, ऐसे में कोई बोल दें अचार बनाने के लिए तो और सिर दर्द हो जाता हैं. इसलिए अगर आप जल्दी बनने वाला और स्वाद से भरपूर अचार बनाने की रेसिपी ढूंढ रहे हैं, तो आज हम आपको घर के किचन में रखी अदरक और मिर्च से अचार बनाने की रेसिपी बताएंगे. इसे बनाने में न तो ज्यादा मसालों की जरूरत होती है और न ही ज्यादा मेहनत की. नींबू और सरसों के तेल के साथ बना ये अचार, पराठा, थेपला और दाल-चावल के साथ बहुत स्वादिष्ट लगता है. तो आइए जानते हैं कम समय में बिना ज्यादा मेहनत किए अदरक-मिर्च का अचार बनाने के बारे में. 

अदरक-मिर्च का अचार बनाने के लिए क्या सामग्री लगती हैं?

  • अदरक – 200 ग्राम
  • हरी मिर्च – 150 ग्राम
  • नींबू का रस – 4-5 बड़े चम्मच
  • सरसों का तेल – 3-4 बड़े चम्मच
  • पीली सरसों पाउडर – 2 बड़े चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार 
  • हल्दी पाउडर- छोटा चम्मच
  • अजवाइन – छोटा चम्मच

यह भी पढ़ें: Pickle Recipe: दादी नानी के अंदाज में घर पर बनाएं मिर्च लहसुन का अचार, जानें आसान विधि

यह भी पढ़ें: Vegetable Pickles: अब हर मौसम में बनाएं लाजवाब मिक्स अचार, जानें आसान तरीका

अदरक-मिर्च का अचार बनाने की विधि क्या है?

  • अचार बनाने के लिए सबसे पहले अदरक को छीलकर लंबी पतली कट में काट लें. इसके बाद हरी मिर्च को धोलें और बीच से लंबा चीरा लगा लें या गोल काटें. 
  • अब एक बड़े बाउल में अदरक और मिर्च डालें. इसमें नमक, हल्दी, और सरसों का पाउडर डालकर मिक्स करें. इसे अच्छी तरह मिलाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें, जिससे अदरक मिर्च थोड़ी नरम हो जाए. 
  • इसके बाद इसमें नींबू का रस, अजवाइन और सरसों का तेल डालें. इसे एक साफ और सूखे हुए कांच के जार में भर दें. इसे आप ऐसे भी खा सकते हैं और 1 दिन धूप पर रखकर भी.
  • इसके बाद आपका घर पर बना टेस्टी अचार बनकर तैयार है. 

यह भी पढ़ें: Laal Mirch Ka Achar: घर पर बनाएं बाजार जैसा लाल मिर्च का अचार, जो रोटी और चावल के साथ लगे शानदार 

यह भी पढ़ें: Gajar Ka Achar: गर्मियों में गाजर खराब होने से पहले बनाएं ये स्वादिष्ट अचार

विज्ञापन
Priya Gupta

लेखक के बारे में

By Priya Gupta

मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें