17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े दिलवाले है संगीतकार खय्याम, जन्मदिन पर 12 करोड़ की प्रॉपर्टी दे दी दान

कहते हैं बड़े लोगों का दिल भी बड़ा होता है और इस कहावत को हकीकत में संगीतकार ख़य्याम ने सिद्ध कर दिखाया है. कैसे ? आइये आपको बताते हैं… अपने जन्मदिन के 90 साल पूरे होने पर संगीतकार ख़य्याम ने अपनी संपूर्ण संपत्ति दान करने की घोषणा की है, जो तकरीबन 12 करोड़ की है. […]

कहते हैं बड़े लोगों का दिल भी बड़ा होता है और इस कहावत को हकीकत में संगीतकार ख़य्याम ने सिद्ध कर दिखाया है. कैसे ? आइये आपको बताते हैं…

अपने जन्मदिन के 90 साल पूरे होने पर संगीतकार ख़य्याम ने अपनी संपूर्ण संपत्ति दान करने की घोषणा की है, जो तकरीबन 12 करोड़ की है.

ख़य्याम और उनकी गायिका पत्नी जगजीत कौर ने फिल्म जगत के जरूरतमंद और उभरते संगीतकारों के लिए एक ट्रस्ट की घोषणा की है. इस ट्रस्ट का नाम खय्याम प्रदीप जगजीत चैरिटेबल ट्रस्टहै और इसके मुख्य ट्रस्टी गजल गायक तलत अजीज और उनकी पत्नी बीना हैं.

कभी कभीऔर उमराव जानजैसी फिल्मों के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड पा चुके ख़य्याम ने अपने करियर की शुरुआत 1947 में की थी.

वो सुबह कभी तो आएगी‘, ‘जाने क्या ढूंढती रहती हैं ये आंखें मुझमें‘, ‘बुझा दिए हैं खुद अपने हाथों, ‘ठहरिए होश में आ लूं‘, ‘तुम अपना रंजो गम अपनी परेशानी मुझे दे दो‘, ‘शामे गम की कसम‘, ‘बहारों मेरा जीवन भी संवारोजैसे अनेकों गीत में अपने संगीत से चार चांद लगा चुके हैं ख़य्याम.

ख़य्याम ने पहली बार फिल्म हीर रांझामें संगीत दिया लेकिन मोहम्मद रफ़ी के गीत अकेले में वह घबराते तो होंगेसे उन्हें पहचान मिली. फिल्म शोला और शबनमने उन्हें संगीतकार के रूप में स्थापित कर दिया.

ख़य्याम की पत्नी जगजीत कौर भी अच्छी गायिका हैं और उन्होंने ख़य्याम के साथ बाज़ार‘, ‘शगुनऔर उमराव जानमें काम भी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें