10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Covid19 : सिविल सर्जन के कोरोना से संक्रमित होने के बाद लातेहार जिला में मचा हड़कंप

Civil Surgeon of Latehar Infected with Coronavirus, Jharkhand News, Coronavirus In Jharkhand: लातेहार : लातेहार जिला के सिविल सर्जन शनिवार (18 जुलाई, 2020) को कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. सिविल सर्जन के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद पूरे समाहरणालय परिसर को सैनिटाइज कराया गया. उपायुक्त जिशान कमर ने इसकी पुष्टि की है.

लातेहार : लातेहार जिला के सिविल सर्जन शनिवार (18 जुलाई, 2020) को कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. सिविल सर्जन के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद पूरे समाहरणालय परिसर को सैनिटाइज कराया गया. उपायुक्त जिशान कमर ने इसकी पुष्टि की है.

शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की एक बैठक में सिविल सर्जन ने भाग लिया था. बैठक में उपायुक्त समेत जिला के कई वरीय अधिकारियों ने भाग लिया. इसकी वजह से एहतियात के तौर पर पूरे समाहरणालय परिसर को सैनिटाइज कराया गया. इसके अलावा सदर अस्पताल व सिविल सर्जन कार्यालय को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.

सदर थाना में कार्यरत एक पुलिसकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे थाना परिसर को सैनिटाइज कराया गया है. इससे पूर्व उक्त पुलिसकर्मी के कोरोना संक्रमित पाये जाने पर सदर थाना के सभी पुलिस अधिकारियों व जवानों की कोरोना जांच करायी गयी. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी.

Also Read: झारखंड : Covid-19 हॉस्पिटल के ICU में टूटे बेड, नग्न मरीज, भाजपा नेता ने सीएम से पूछा : क्या आप इतने मजबूर हैं, हेमंत ने दिये जांच के आदेश

शनिवार को जिला के मनिका थाना क्षेत्र में पदस्थापित एक अधिकारी समेत तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. थाना में पदस्थापित अन्य पुलिसकर्मियों की भी कोरोना जांच करायी गयी, लेकिन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

उल्लेखनीय है कि लातेहार जिला में शुक्रवार को एक साथ 42 कोरोना से संक्रमित मरीज मिले थे. जिला में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 86 हो गयी है. जिला में अब तक 141 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. इनमें 55 ठीक हो चुके हैं.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand : पूर्वी सिंहभूम के डीटीओ हुए कोरोना पॉजिटिव, डीसी एवं डीटीओ ऑफिस पर लगा ताला

Posted By : Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel