18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नक्सली संगठन TPC का एरिया कमांडर अनिल उरांव ने किया सरेंडर, लातेहार व लोहरदगा में दर्जनों मामले हैं दर्ज

झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रेरित होकर लातेहार में नक्सली संगठन TPC के एरिया कमांडर अनिल उरांव ने सरेंडर किया. नक्सली अनिल उरांव के खिलाफ लातेहार और लोहरदगा के विभिन्न थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं.

Jharkhand Naxal News (चंद्रप्रकाश सिंह, लातेहार) : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन TPC के एरिया कमांडर अनिल उरांव उर्फ बादल ने झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण पुर्नवास नीति ‘नई दिशा’ से प्रेरित होकर रविवार को सरेंडर किया. DIG राजकुमार लकड़ा ने गुलदस्ता देकर उसका स्वागत किया. सरेंडर नक्सली बादल के खिलाफ लातेहार और लोहरदगा के विभिन्न थाना क्षेत्र में एक दर्जन मामले दर्ज हैं.

नक्सली एरिया कमांडर अनिल उरांव लातेहार जिला अंतर्गत चंदवा थाना क्षेत्र के सेरक गांव का रहने वाला है. इस संबंध में DIG राजकुमार लकड़ा ने पत्रकारों को बताया कि अनिल उरांव इससे पहले नक्सली संगठन JJMP संगठन में सुप्रीमो पप्पू लोहरा व लवलेश के दस्ता में रह चुका है. JJMP में रहते हुए अनिल उरांव ने कई घटनाओं को अंजाम दिया था.

DIG श्री लकड़ा ने बताया कि नक्सली अनिल उरांव काफी दिनों तक JJMP संगठन में ही रहा. बाद में संगठन के उग्रवादियों से अनिल का मतभेद हो गया और वह अपने हथियार के साथ TPC के सबजोनल कमांडर रोशन उरांव उर्फ रोशन तथा सुदेश गंझू उर्फ प्रभात के संपर्क में आकर वह TPC में शामिल हो गया.

Also Read: झारखंड के गढ़वा व लोहरदगा में बारिश के साथ वज्रपात में 3 लोगों की मौत, बच्चा समेत 8 लोग घायल

उन्होंने कहा कि नक्सली अनिल उरांव को पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी. जिले में सक्रिय उग्रवादी व नक्सली संगठन के अपराधियों को राज्य सरकार देश, राज्य, समाज व अपने परिवार के लिए आत्मसमर्पण नीति के तहत एक सुनहरा जीवन देने का अवसर दिया है. लेकिन, ऐसा नहीं करने वाले किसी संगठन के लोगों को पुलिस नहीं बख्शेगी.

DIG श्री लकड़ा ने कहा कि सरेंडर किये नक्सली अनिल उरांव पर लोहरदगा जिले के जोबांग थाना में एक, लातेहार जिले के चंदवा थाना में 6, लातेहार थाना में एक, बालूमाथ थाना में 2 तथा हेरहंज थाना में एक मामला दर्ज है. मौके पर SP अंजनी अंजन, अभियान SP विपुल पांडेय, लातेहार SDPO संतोष कुमार मिश्र, DSP डाॅ कैलाश करमाली, बालूमाथ SDPO अजीत कुमार, इंस्पेक्टर बबलू कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel