ePaper

West Bengal: सुकांत मजूमदार ने अमित शाह को लिखा पत्र, ममता बनर्जी पर दी बड़ी जानकारी

28 Aug, 2024 6:47 pm
विज्ञापन
West Bengal: सुकांत मजूमदार ने अमित शाह को लिखा पत्र, ममता बनर्जी पर दी बड़ी जानकारी

भाजपा नेता सुकांत मजूमदार और शुभेंदु अधिकारी

West Bengal : मैं पश्चिम बंगाल के नागरिकों के हितों की रक्षा करने और हमारे राष्ट्र के संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए आपकी त्वरित और निर्णायक कार्रवाई की आशा करता हूं.

विज्ञापन

West Bengal : केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा.पत्र में उन्होंने लिखा , मैं आपका ध्यान हाल ही में कोलकाता में टीएमसी की छात्र शाखा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिए गए बयानों की ओर आकर्षित करना चाहता हूं, जहां उन्होंने बेशर्मी से लोगों को उकसाते हुए कहा ‘मैंने कभी बदला नहीं लिया, लेकिन अब जो करना है, वो करूंगी. यह राज्य के सर्वोच्च पद से बदले की राजनीति का खुला समर्थन है. मैं पश्चिम बंगाल के नागरिकों के हितों की रक्षा करने और हमारे राष्ट्र के संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए आपकी त्वरित और निर्णायक कार्रवाई की आशा करता हूं.

पुलिस, नेताओं, गैंगस्टर के बीच साठगांठ के कारण बंगाल में कानून-व्यवस्था ध्वस्त: विजयवर्गीय

मध्यप्रदेश के मंत्री और भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर उनके राज्य में ‘‘बिगड़ती’’ कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर हमला किया और आरोप लगाया कि प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा करने में विफल रहा है. संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि पुलिस, नेताओं और गैंगस्टर के बीच गठजोड़ के कारण बंगाल में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है.उन्होंने कहा, जब पुलिस, नेता और गैंगस्टर का गठजोड़ हो तो कानून और व्यवस्था कैसे कायम रह सकती है?

Also read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना कहा, ‘हमें न्याय चाहिए, उन्हें शव चाहिए’

तृणमूल नेता कुणाल घोष ने कहा, भाजपा का बंद पूरी तरह से फ्लॉप है. आरजी कर मामले में हम भी न्याय चाहते हैं. कोलकाता पुलिस द्वारा अरेस्ट भी हुआ था लेकिन CBI द्वारा अब तक एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार नहीं किया जा सका… भाजपा के बंद आह्वान के बावजूद आज स्थिति पूरी तरह सामान्य थी. हालांकि कल की भाजपा गुंडागर्दी से कुछ लोग अपने घरों से देर से निकले… स्थिति पूरी तरह से सामान्य है.

विज्ञापन
Shinki Singh

लेखक के बारे में

By Shinki Singh

10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें