विश्वविद्यालय के सामने तंबाकू बिक्री पर कड़ी चेतावनी

बैरकपुर इलाके में एक निजी विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के सामने तंबाकू और नशीले पदार्थों की बिक्री की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आ गयी.
बैरकपुर. बैरकपुर इलाके में एक निजी विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के सामने तंबाकू और नशीले पदार्थों की बिक्री की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आ गयी. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट को लिखित शिकायत देने के बाद मोहनपुर थाने की पुलिस ने क्षेत्र में स्थित दुकानों पर कार्रवाई की. मंगलवार दोपहर मोहनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय दुकानदारों को विश्वविद्यालय परिसर के सामने किसी भी तरह के तंबाकू उत्पाद न बेचने की कड़ी चेतावनी दी. पुलिस ने स्पष्ट किया कि शिक्षा संस्थानों के आसपास नशीले पदार्थों की बिक्री कानूनन प्रतिबंधित है और उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
निजी विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि यूजीसी की स्पष्ट गाइडलाइंस हैं कि शैक्षणिक संस्थानों के आसपास तंबाकू और अन्य नशा उत्पादों की बिक्री पूरी तरह वर्जित है. उनका कहना है कि कई दुकानें इन नियमों का उल्लंघन कर रही थीं, जिससे छात्रों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




