ePaper

तृणमूल से कृष्णनगर सीट छीनने की तैयारी भाजपा, पहले से कमजोर हुए ममता के भरोसेमंद सारथी उज्ज्वल विश्वास

23 Jan, 2026 5:36 pm
विज्ञापन
Ujjwal Biswas

Ujjwal Biswas

Krishnanagar Dakshin: बंगाल विधानसभा के लिए होनेवाले 2026 के चुनावों में कृष्णनगर दक्षिण सीट पर टीएमसी को अपनी चौथी जीत सुनिश्चित करना आसान नहीं होगा. भाजपा लगातार बढ़त बना रही है और सीपीआई(एम)-कांग्रेस गठबंधन भी सक्रिय है, जो वोटों का बिखराव रोक सकता है. घटते अंतर और बदलते जनमत को देखते हुए, कृष्णानगर दक्षिण एक रोमांचक और नजदीकी मुकाबले वाला निर्वाचन क्षेत्र बन चुका है.

विज्ञापन

Krishnanagar Dakshin: कोलकाता. कृष्णनगर दक्षिण वह क्षेत्र है जिसे कभी वामपंथ का गढ़ माना जाता था, लेकिन उज्ज्वल विश्वास ने अपनी सादगी और जनसंपर्क के दम पर इस किले को ढहा दिया. ममता बनर्जी ने जब 1998 में तृणमूल कांग्रेस बनाई, तब से लेकर आज तक उज्ज्वल विश्वास पार्टी के प्रति वफादार रहे हैं. उनकी कार्यशैली का ही परिणाम है कि वे बार-बार भारी मतों से जीतकर विधानसभा पहुँचते रहे हैं. कृष्णानगर दक्षिण ने अब तक तीन विधानसभा चुनाव देखे हैं- 2011, 2016 और 2021. तीनों बार तृणमूल कांग्रेस ने इस सीट पर कब्जा बनाए रखा है और पार्टी के वरिष्ठ नेता उज्जल विश्वास लगातार विजेता रहे हैं.

लगातार कमजोर हो रहे उज्जल

2011 में उज्जल विश्वास ने सीपीआई(एम) प्रत्याशी को 11,028 वोटों से हराया. 2016 में फिर से जीत दर्ज की और 12,814 वोटों से बढ़त बनाई. 2021 में भाजपा के महादेव सरकार दूसरे स्थान पर रहे और इस बार अंतर घटकर 9,305 वोटों का रह गया. यह स्पष्ट संकेत था कि भाजपा ने इस क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करनी शुरू कर दी है. 2019 के लोकसभा चुनावों में पहली बार भाजपा ने इस क्षेत्र में तृणमूल को पीछे छोड़ दिया था, जब उसने 6,724 वोटों की बढ़त दर्ज की. 2024 में यह अंतर बढ़कर 8,938 वोटों तक पहुंच गया, जो टीएमसी के लिए एक चेतावनी साबित हुआ. इस बार भाजपा इस सीट को पाने की हर संभव कोशिश कर रही है.

नामवोट
उज्जवल विश्वास91,738
माधव सरकार82,433
विजेता पार्टी का वोट %46.9 %
जीत अंतर %4.8 %
स्रोत: चुनाव आयोग

उज्ज्वल विश्वास वर्तमान में पश्चिम बंगाल सरकार में किस पद पर हैं?

वे पश्चिम बंगाल सरकार में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और जैव-प्रौद्योगिकी विभाग (Minister of Science, Technology and Bio-Technology) के कैबिनेट मंत्री हैं.

उज्ज्वल विश्वास किस विधानसभा सीट से विधायक हैं?

वे नदिया जिले की कृष्णनगर दक्षिण (Krishnanagar Dakshin) सीट से अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (AITC) के विधायक हैं.

उनकी शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उज्ज्वल विश्वास एक शिक्षित राजनेता हैं, उन्होंने कानून में स्नातक (LL.B.) किया है.

उनका राजनीतिक सफर कब शुरू हुआ?

वे छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय थे, लेकिन मुख्यधारा की राजनीति में वे तृणमूल कांग्रेस के गठन के समय से ही ममता बनर्जी के साथ मजबूती से खड़े रहे हैं.

उज्ज्वल विश्वास वर्तमान में किस मंत्रालय को संभाल रहे हैं?

वर्तमान में उज्ज्वल विश्वास पश्चिम बंगाल सरकार में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और जैव-प्रौद्योगिकी मंत्री हैं.

उज्ज्वल विश्वास किस राजनीतिक दल से जुड़े हैं?

वे ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सदस्य हैं.

क्या वे पहले भी मंत्री रह चुके हैं?

हाँ, वर्तमान विभाग से पहले वे पश्चिम बंगाल के सुधार प्रशासन (Correctional Administration) विभाग के मंत्री रह चुके हैं.

नदिया के निर्विवाद नेता

पश्चिम बंगाल में ‘मां, माटी, मानुष’ की सरकार में कई ऐसे चेहरे हैं, जिन्होंने जमीनी स्तर से उठकर अपनी पहचान बनाई है. इनमें से एक प्रमुख नाम उज्ज्वल विश्वास का है. नदिया जिले की कृष्णनगर दक्षिण विधानसभा सीट से लगातार जीत दर्ज करने वाले उज्ज्वल विश्वास वर्तमान में राज्य सरकार में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और जैव-प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री हैं. उज्ज्वल विश्वास का जन्म नदिया जिले के एक संभ्रांत परिवार में हुआ. उनके पिता स्वर्गीय जितेंद्र नाथ विश्वास थे. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा के बाद कलकत्ता विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की. वकालत की पृष्ठभूमि होने के कारण वे सामाजिक न्याय और संवैधानिक बारीकियों को बेहतर समझते थे, जिसका लाभ उन्हें अपने राजनीतिक जीवन में मिला. कैबिनेट में उन्हें समय-समय पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं. पहले वे सुधारात्मक प्रशासन विभाग के मंत्री थे. उन्होंने जेलों में सुधार और कैदियों के मानवाधिकारों की दिशा में उल्लेखनीय काम किया. वर्तमान में वे राज्य में नवाचार और ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीक के विस्तार पर जोर दे रहे हैं.

उज्ज्वल विश्वास की खास बातें

  • निर्वाचन क्षेत्र: नदिया जिले की प्रतिष्ठित ‘कृष्णनगर दक्षिण’ विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.
  • शिक्षा: पेशे से वकील हैं, उन्होंने बी.ए. और एल.एल.बी. की डिग्री हासिल की है.
  • अनुभवी नेता: वे ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली कैबिनेट के सबसे अनुभवी और शांत स्वभाव के मंत्रियों में गिने जाते हैं.
  • राजनीतिक दल: वे अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के सक्रिय और वरिष्ठ नेता हैं.
  • मंत्रालय: वर्तमान में वे पश्चिम बंगाल सरकार में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और जैव-प्रौद्योगिकी मंत्री हैं.
  • जमीनी पकड़: नदिया जिले में तृणमूल कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने में उनकी भूमिका निर्णायक रही है.
  • विभागीय उपलब्धियां: जेल सुधारों के लिए ‘ओपन जेल’ की अवधारणा को बढ़ावा देने में मदद की.
  • साफ-सुथरी छवि: दशकों के राजनीतिक करियर में उनकी छवि एक ईमानदार और सुलभ जननेता की रही है.
  • पूर्व अनुभव: वे पूर्व में राज्य के सुधार प्रशासन (जेल विभाग) मंत्री के रूप में भी सेवा दे चुके हैं.
  • लगातार जीत: 2011, 2016 और 2021 के चुनावों में जीत की हैट्रिक लगाकर अपनी पकड़ मजबूत की है.
  • सादगी: वे अपने सरल स्वभाव और क्षेत्र के लोगों के लिए हमेशा सुलभ रहने के लिए लोकप्रिय हैं.

राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी

पश्चिम बंगाल की राजनीति में उज्ज्वल विश्वास एक ऐसा नाम है जो अपनी सादगी और जमीनी पकड़ के लिए जाना जाता है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भरोसेमंद साथियों में शुमार उज्ज्वल विश्वास का नादिया जिले की राजनीति में कद काफी बड़ा है, जहां उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने लगातार जीत हासिल कर अपनी लोकप्रियता को साबित किया है. 2021 के विधानसभा चुनाव में, जब बंगाल में राजनीतिक माहौल काफी गर्म था, तब उज्ज्वल विश्वास ने भारी मतों से जीत दर्ज की और एक बार फिर राज्य कैबिनेट में अपनी जगह सुनिश्चित की. नादिया जिले के कद्दावर नेता नादिया जिले में तृणमूल कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने में विश्वास की भूमिका अहम रही है. स्थानीय स्तर पर वे लोगों के बीच ‘विकास पुरुष’ के रूप में देखे जाते हैं. उनके निर्वाचन क्षेत्र में सड़क, बिजली और शिक्षा के क्षेत्र में हुए कार्यों ने उनकी छवि को निखारा है.

Also Read: बंगाल में RSP का गढ़ रहा बोलपुर आज TMC का अभेद्य किला, चंद्रनाथ सिन्हा को हराना भाजपा के लिए बड़ी चुनौती

विज्ञापन
Ashish Jha

लेखक के बारे में

By Ashish Jha

डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें