बंगाल चुनाव 2026: टीएमसी की ‘एयर फोर्स’ तैयार, अभिषेक बनर्जी ने लांच की ‘आमी बांग्लार डिजिटल जोद्धा’ कैंपेन


Ami Banglar Digital Joddha: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल चुनाव 2026 के लिए अपनी एयर फोर्स को मैदान में उतार दिया है. टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव ने कोलकाता के साइंस सिटी के सामने स्थित विश्व बांग्ला मेला प्रांगण में ‘आमी बांग्लार डिजिटल जोद्धा’ कैंपेन लांच की. इस दौरान उन्होंने क्या-क्या कहा, यहां पढ़ें.
Table of Contents
Ami Banglar Digital Joddha: पश्चिम बंगाल चुनाव 2026 को कुछ ही महीने बचे हैं. सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारी कर ली है. पार्टियां अपने-अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने में लगी है. बंगाल में पिछले 15 साल से सरकार चला रही ममता बनर्जी की पार्टी अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (AITC) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कोलकाता में साइंस सिटी के सामने स्थित विश्व बांग्ला मेला प्रांगण में आयोजित आमरा बांग्लार डिजिटल योद्धा (ABDJ) कॉन्क्लेव में ‘एयर फोर्स’ को संबोधित किया.
आर्मी, नेवी और एयर फोर्स की तरह नेवी की भी 3 सेनाएं
अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को एबीडीजे (Ami Banglar Digital Joddha) कॉनक्लेव में कहा कि देश की सुरक्षा के लिए 3 सेनाएं हैं. आर्मी, एयरफोर्स और नेवी. इसी तरह तृणमूल कांग्रेस की भी 3 सेनाएं हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार विपक्षी दलों के प्रचार और दुष्प्रचार से लड़ने वाली सोशल टीम को ‘एयर फोर्स’ करार दिया.
बूथ स्तर के कार्यकर्ता हैं तृणमूल कांग्रेस की संपत्ति
उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के बूथ लेवल पर काम करने वाले कार्यकर्ता और नेता पार्टी की संपत्ति हैं. जो लोग पार्टी का झंडा लगाते हैं, दीवाल पर पार्टी का स्लोगन लिखते हैं, प्रचार करते हैं, वे आर्मी की तरह हैं. वे लोग जो सोशल मीडिया के जरिये पार्टी का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, वे तृणमूल की वायुसेना (Air Force) हैं.
अभिषेक बनर्जी ने बताया- कौन हैं टीएमसी के नौसैनिक
अभिषेक बनर्जी ने नेवी की भी परिभाषा बतायी. कहा कि पार्टी के नेता जो संसद में लड़ते हैं, हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ते हैं, जनता के बीच जाते हैं, वे सभी टीएमसी के लिए नेवी (नौसैनिक) हैं. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के बूथ स्तर के कार्यकर्ता ‘आर्मी’ हैं, तो पार्टी के नेता ‘नेवी’ और सोशल मीडिया सेल ‘एयर फोर्स’ की तरह हैं.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Ami Banglar Digital Joddha: टीएमसी की आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में कोई अंतर नहीं
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में कोई अंतर नहीं है. अगर ये तीनों मिलकर एक साथ, एक दिशा में और एक तरीके से काम करें, तो विरोधी दलों को छिन्न-भिन्न करने में क्या वक्त लगेगा!
स्पीड और सटीक मारक क्षमता के लिए जानी जाती है एयर फोर्स
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की ‘एयर फोर्स’ अपनी स्पीड, सटीक मारक क्षमता और पहुंच के लिए जानी जाती है. ये योद्धा बांग्ला-विरोधी षड्यंत्रों को नाकाम करने में 24X7 लगे रहते हैं. वे पूरे साहस और सामर्थ्य के साथ मां-माटी-मानुष तक सच पहुंचाने के लिए अनवरत लगे रहते हैं.
2026 की जंग के लिए टीएमसी तैयार
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि 2026 की जंग के लिए हम तैयार हैं. हमें आगे बढ़ना है. यह एयरफोर्स हमारा सुरक्षा कवच साबित होगा. युद्ध में हमें सबसे ज्यादा ताकत देगा. पिछले दिनों नदिया जिले के ताहिरपुर में ‘जोतोई कोरो हामला, आबार जीतबे बांग्ला’ (Jotoi Koro Hamla Abar Jitbe Bangla) अभियान की लांचिंग के बाद अभिषेक ने आज ‘आमी बांग्लार डिजिटल जोद्धा’ (Ami Banglar Digital Joddha) यानी हम बंगाल के डिजिटल योद्धा हैं, अभियान की लांचिंग की. इसमें बंगाल के अलग-अलग हिस्से से सोशल मीडिया टीम के 10 हजार कार्यकर्ता शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें
और एक छक्का मारकर जीत लें बांकुड़ा की बाकी 6 सीटें, सालतोड़ा में गरजे टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए