ePaper

कोलकाता में इंडिगो की 41 उड़ानें रद्द, यात्री हुए परेशान

7 Dec, 2025 1:03 am
विज्ञापन
कोलकाता में इंडिगो की 41 उड़ानें रद्द, यात्री हुए परेशान

विमानन कंपनी इंडिगो ने शनिवार को यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 41 उड़ानें रद्द कर दीं. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि 41 उड़ानों में से 21 विभिन्न गंतव्यों से आनेवाली थीं.

विज्ञापन

संवाददाता, कोलकाता

विमानन कंपनी इंडिगो ने शनिवार को यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 41 उड़ानें रद्द कर दीं. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि 41 उड़ानों में से 21 विभिन्न गंतव्यों से आनेवाली थीं. 20 उड़ानें कोलकाता एयरपोर्ट से रवाना होनेवाली थीं. उड़ानें रद्द होने से कोलकाता एयरपोर्ट पर यात्रियों को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ीं. एयरपोर्ट आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, शनिवार को इंडिगो की अराइवल और डिपार्चर मिलाकर कुल 41 फ्लाइट्स कैंसल हुई, जिससे यात्री काफी परेशान रहे.

अधिकारी ने बताया कि शनिवार को कोलकाता हवाई अड्डे पर 73 उड़ानें विभिन्न गंतव्यों से आनी थीं और 102 उड़ानों का रवाना होना निर्धारित था. शुक्रवार को इंडिगो ने कोलकाता हवाई अड्डे से 47 उड़ानें (आगमन और प्रस्थान) रद्द कर दी थी. इंडिगो के उड़ान परिचालन में कम से कम पिछले पांच दिनों से काफी बाधा आ रही है, जिससे बड़ी संख्या में उड़ान रद्द और विलंबित हो रही हैं.

जानकारी के मुताबिक तीन से छह दिसंबर तक इंडिगो की कुल 133 फ्लाइट्स कैंसल हुईं. अन्य फ्लाइट से दिल्ली, बेंगलुरु व अन्य शहरों से कोलकाता आनेवाले यात्रियों ने कहा कि उनको काफी महंगे टिकट लेकर आना पड़ा, क्योंकि कोलकाता पहुंचना उनके लिए जरूरी था. वहीं कोलकाता से जानेवाले एयर यात्रियों ने भी काफी नाराजगी जतायी, क्योंकि शनिवार को 20 इंडिगो फ्लाइटें रवाना नहीं हो सकीं. हालांकि यात्रियों का टिकट रीफंड हो जायेगा, लेकिन उनके जरूरी कार्यों में बाधा आने से लोगों में काफी आक्रोश देखा गया. शनिवार को 21 इंडिगो फ्लाइट्स को दमदम एयरपोर्ट, कोलकाता (एनएससीबी इंटरनेशनल) एयरपोर्ट पर पहुंचना था, लेकिन उड़ान रद्द हो गयी. यात्रियों ने देश की सबसे बड़ी एयरलाइन द्वारा बार-बार देरी और कैंसिलेशन पर नाराजगी जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
AKHILESH KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By AKHILESH KUMAR SINGH

AKHILESH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें