ePaper

झारखंड को हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत ट्रेन का तोहफा, मिला यात्रियों का शानदार रिस्पॉन्स

24 Jan, 2026 8:38 pm
विज्ञापन
झारखंड से होकर गुजरने लगी हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस AI Image

झारखंड से होकर गुजरने लगी हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस AI Image

New Train News (झुमरीतिलैया): हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत ट्रेन झारखंड से होकर चलने लगी है. इससे झारखंड के कुछ जिले के लोगों को दिल्ली आने-जाने में अब आसानी होगी. पहले ही दिन इस ट्रेन को यात्रियों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

विज्ञापन

New Train News (झुमरीतिलैया): नयी दिल्ली-हावड़ा ग्रेड कोड सेक्शन में 119 साल के बाद इस खंड से होकर बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली तक की यात्रा को आसान बनाने के लिए अमृत भारत ट्रेन का तोहफा मिला है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने झारखंड के धनबाद-नेसुब पारसनाथ गोमो-कोडरमा-गया-डीडीयू के रास्ते हावड़ा और आनंद विहार के बीच अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अमृत भारत एक्सप्रेस के नियमित परिचालन की शुरुआत की है. शुक्रवार की सुबह यह ट्रेन धनबाद से होती हुई कोडरमा पहुंची. इसमें पहले दिन धनबाद रेल मंडल से 64 यात्री सवार हुए, जिसमें धनबाद से 45 एवं कोडरमा 19 यात्री सवार हुए.

27 घंटे 40 मिनट में हावड़ा से आनंद विहार

यह ट्रेन कोडरमा, गिरिडीह अभ्रकनगरी एवं कोयालांचल क्षेत्र के यात्रियों के लिए बड़ी सौगात मानी जा रही है. गाड़ी संख्या 13065/13066 हावड़ा-आनंद विहार-हावड़ा अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन हावड़ा से 22 जनवरी से शुरू हुआ, जो 23 जनवरी को सुबह कोडरमा 15 मिनट विलंब से पहुंचा. यह ट्रेन 27 घंटे 40 मिनट में हावडा से आनंद विहार की दूरी तय करेगी और आनंद विहार से 24 जनवरी से शुरू होगी. आनंद विहार से पहले दिन खुलने वाली और कोडरमा होकर हावड़ा को जाने वाली इस ट्रेन को अच्छा रिस्पांस मिला है. सारी सीटे फूल हो गयी हैं. शुक्रवार की संध्या 6:30 बजे तक 116 वेटिंग हो गयी है.

यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी

कोडरमा जंक्शन होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 13065 हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस 22 जनवरी से शुरू हुई. प्रत्येक गुरुवार को हावड़ा से रात 11.10 बजे खुलकर दुर्गापुर-आसनसोल के रास्ते शुक्रवार को 04.00 बजे धनबाद, 04.30 बजे नेसुब गोमो, 04.55 बजे पारसनाथ, 05.55 बजे कोडरमा, 07.25 बजे गया जंक्शन, 08.12 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 08.30 बजे डेहरी ऑन सोन, 08.48 बजे सासाराम, 09.25 बजे भभुआ रोड तथा 10.45 बजे डीडीयू जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रुकती हुई शनिवार को 02.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

यात्रियों में खासा उत्साह

जबकि वापसी में गाड़ी संख्या 13066 आनंद विहार-हावड़ा अमृत भारत एक्सप्रेस 24 जनवरी से प्रत्येक शनिवार को सुबह 05.15 बजे आनंद विहार से खुलकर गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरैली, लखनऊ और वाराणसी के रास्ते 22.40 बजे डीडीयू, 23.24 बजे भभुआ रोड, 23.53 बजे सासाराम, रविवार को 01.45 बजे गया जंक्शन, 03.07 बजे कोडरमा, 04.25 बजे नेसुब गोमो, 05.00 बजे धनबाद सहित अन्य स्टेशनों पर रुकती हुई दिन के 10.50 बजे हावड़ा पहुंचेगी. रेलवे के इस निर्णय से कोडरमा और आसपास के जिलों के यात्रियों में खासा उत्साह है.

ये भी पढ़ें…

Chaibasa Naxal Encounter में 17 खूंखार नक्सली ढेर, पुलिस ने बताई 2 दिन चले मुठभेड़ की पूरी कहानी

आदिवासियों को खत्म करने की साजिश रच रही है हेमंत सरकार, पेशा कानून पर पूर्व CM चंपाई सोरेन का आरोप

विज्ञापन
AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

By AmleshNandan Sinha

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें