21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: दीपावली से पहले जुए के अड्डों पर छापेमारी, झामुमो नेता समेत 42 जुआरी गिरफ्तार, 1.40 लाख रुपए कैश जब्त

कोडरमा के पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के दिशा निर्देश पर हुई कार्रवाई में 42 जुआरी गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास से 1.40 लाख रुपए कैश बरामद किए गए हैं. दीपावली से पहले जुए के अड्डों पर छापेमारी में पुलिस को ये सफलता मिली है.

कोडरमा: दीपावली पर जगह-जगह जुए के अड्डों का संचालन हो रहा है. इन जगहों पर लाखों रुपए दांव पर लग रहे हैं. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस की विभिन्न टीमों ने शुक्रवार की देर रात जगह-जगह छापेमारी की. इस दौरान झामुमो के जिला सचिव कामेश्वर वर्मा सहित 42 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के दिशा निर्देश पर हुई. शनिवार की शाम एसपी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार तिलैया, कोडरमा व डोमचांच थाना क्षेत्र में हुई छापेमारी के दौरान 42 लोग पकड़े गए हैं. इनके खिलाफ धारा 420/109/34 भादवि एवं 3/4 बंगाल सार्वजनिक जुआ अधिनियम लगाया गया है. पूरी छापेमारी में 16 मोटरसाइकिल, 44 मोबाइल, 1,40,731 रुपये नकद, तास के कुल 9 बंडल बरामद किए गए हैं.

जुआ खेल रहे 42 अरेस्ट

पुलिस के अनुसार कोडरमा जिला अंतर्गत कोडरमा, तिलैया एवं डोमचांच थाना क्षेत्र में कई जगहों पर जुआ खेलने की गुप्त सूचना पर डीएसपी प्रशिक्षु दिवाकर कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी, कोडरमा, तिलैया व डोमचांच के साथ एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था. टीम द्वारा कोडरमा, तिलैया एवं डोमचांच थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर चल रहे जुए के ठिकानों पर छापेमारी कर जुआ खेल रहे कुल 42 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. छापेमारी दल में तिलैया थाना प्रभारी विनोद कुमार, कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम, डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान के अलावा पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Also Read: झारखंड: हाईटेंशन तार की चपेट में आयी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, दो की मौत, एक घायल, DRM ने दिए जांच के आदेश

तिलैया में पकड़े गए 12 लोग

तिलैया के महतो आहर गझंडी रोड में संचालित जुआ अड्डा पर हुई छापेमारी में झामुमो नेता कामेश्वर वर्मा सहित 12 लोग पकड़े गए. इनके पास 14 मोबाइल, पांच मोटरसाइकिल, 67120 रुपये नकद बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में जयंत कुमार (पिता नरेश सिंह निवासी हटरगंज चतरा), सचिन सिंह (पिता सहदेव सिंह), बंटी कुमार (पिता कैलाश सिंह), मंटू कुमार (पिता सीताराम पांडेय), पप्पू वर्णवाल (पिता दशरथ मोदी), सुरेंद्र सिंह (पिता स्व़ जगदीश सिंह), रंजीत कुमार (पिता राजकुमार यादव), कामेश्वर वर्मा (पिता छत्रधारी कोयरी), सुधीर कुमार (पिता बद्री राम), मुकेश सिंह (पिता गोविंद सिंह), मिथुन कुमार (पिता प्रदीप कुमार) व विजय वर्मा सभी निवासी गुमो बस्ती थाना तिलैया शामिल हैं

Also Read: VIDEO: झारखंड में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस हादसे में दो की मौत, एक यात्री की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

कोडरमा में 14 गिरफ्तार

कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इंदरवा, पूतो, छतरबर आदि जगहों पर छापामारी की़ इस दौरान 14 जुआरियों को गिरफ़्तार किया गया़ गिरफ्तार आरोपियों में महेश कुमार, मंटू कुमार यादव, रंजीत राणा, दिलीप कुमार, सूरज गुप्ता, विवेक कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मो़ शमशाद, मो़ फिरोज, विशाल कुमार, रिंकू कुमार, गणेश कुमार, सूर्यनारायण यादव, प्रदीप साव के नाम शामिल हैं गिरफ्तार आरोपी करमा, पूतो, इंदरवा, छतरबर व झुमरीतिलैया के निवासी हैं पकड़े गए आरोपियों के पास 43 हजार नगद, ताश के पत्ते समेत 9 मोटरसाइकिल को जब्त की गयी है. इनके खिलाफ कांड संख्या 203/23 दर्ज किया गया है.

Also Read: झारखंड: आपसी विवाद में भतीजे ने डंडे से पीट-पीटकर चाची को मार डाला, आरोपी फरार

डोमचांच में 16 की हुई गिरफ्तारी

डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत महथाडीह व तेतरियाडीह से डोमचांच पुलिस ने छापेमारी कर 16 जुआरियों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी अब्दुल्ला खां ने बताया कि जुआ खेलने की सूचना मिली थी. छापामारी के क्रम में महथाडीह से 11 जुआरी पकड़े गए. इनके पास से 23860 रुपये नकद व मोबाइल जब्त किया गया. साथ ही ताश की गड्डी व एक बुलेट मोटरसाइकिल नंबर-जेएच-01सीपी-0751जब्त की गयी है. गिरफ्तार अभियुक्तों में मो शहनवाज आलम, बब्लु कुमार, प्रदीप साव, पप्पु कुमार यादव, दिनेश प्रकाश राणा, प्रेम चंद कुमार मेहता, कमलेश कुमार, उदित कुमार मेहता, ध्रुव कुमार, धीरज़ कुमार मेहता, विक्की वर्णवाल शामिल हैं वहीं तेतरियाडीह में खुले स्थान पीसीसी के पास जुआ खेलते हुए पांच व्यक्तियों को पकड़ा गया़ इसमें राजेश कुमार यादव, सुरेन्द्र पंडित, ललन सिंह, बिन्देश्वर कुमार, दीपेन्द्र कुमार सिंह डोमचांच निवासी शामिल हैं.उक्त स्थान से नगद 6070 रुपये, ताश के 50 पत्ते, मोटरसाईकिल (जेएच-12जी-5667) पैशन प्रो को जब्त की गयी. छापेमारी दल में थाना प्रभारी के अलावा सअनि नागेशनाथ कुजूर, रमेश मरांडी, सशस्त्र बल के हवलदार सोमाली मुंडा, दशरथ प्रजापति, लल्लु राम, मनोरंजन ओझा, दयानंद पासवान, पप्पु पासवान, बिरजू रजक एवं चालक पुलिस लखन कुमार व जैप के जवान शामिल थे.

Also Read: Weather Forecast: दीपावली पर झारखंड में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक?

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel