कोडरमा, विकास/राजेश सिंह: धनबाद-गया रेलखंड पर परसबाद रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस हाईटेंशन तार की चपेट में आ गयी. इससे दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. इस हादसे में एक मजदूर और एक यात्री की मौत हुई है. मृतकों में मजदूर छवि शेख बंगाल के मुर्शिदाबाद का रहने वाला था, जबकि यात्री संजय मांझी के पास से गया का टिकट मिला है. इस हादसे में घायल यात्री का नाम वाल्मीकि चौधरी है. उनके पिता का नाम रामस्वरूप चौधरी है. वे बिहार के नालंदा जिले के राजगीर के हैं. हादसे के बाद सूचना मिलते ही डीआरएम समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. इस हादसे के कारण काफी देर तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. रेलवे का परिचालन शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि हादसा हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से हुआ है. यात्री सौरभ कुमार की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. समय रहते इन्होंने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी. इससे झारखंड में बड़ा ट्रेन हादसा टल गया.
लेटेस्ट वीडियो
VIDEO: झारखंड में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस हादसे में दो की मौत, एक यात्री की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
कोडरमा: धनबाद-गया रेलखंड पर परसबाद रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस हाईटेंशन तार की चपेट में आ गयी. इससे दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. हादसे के कारण काफी देर तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. रेलवे का परिचालन शुरू हो गया है.
Modified date:
Modified date:
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

