ePaper

Bihar: किशनगंज को मिलेगा नया रेलवे स्टेशन, ठाकुरगंज बनेगा बड़ा रेल जंक्शन

3 Jan, 2026 9:53 pm
विज्ञापन
Kishanganj will get a new railway station in Bihar

Bihar News: ठाकुरगंज–सिलीगुड़ी रेललाइन दोहरीकरण और कुमेदपुर–अलुवाबाड़ी रेल परियोजना को लेकर डीएम विशाल राज की अध्यक्षता में बैठक हुई. न्यू किशनगंज स्टेशन निर्माण का प्रस्ताव है. परियोजनाओं से रेल कनेक्टिविटी बढ़ेगी और क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी.

विज्ञापन

Bihar News: ठाकुरगंज–सिलीगुड़ी रेललाइन के दोहरीकरण और कुमेदपुर–अलुवाबाड़ी तीसरी-चौथी रेललाइन परियोजना को लेकर समाहरणालय में जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में एनएफ रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर जितेन्द्र कुमार और संबंधित एजेंसी ने दोनों परियोजनाओं की प्रगति और तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी.

रेलवे अधिकारियों ने क्या कहा ? 

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि किशनगंज रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर न्यू किशनगंज रेलवे स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है. यहां रेल शेड निर्माण की योजना पर भी विचार किया जा रहा है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि न्यू किशनगंज स्टेशन के आसपास किसी भी तरह के फ्लाइओवर निर्माण का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है. दोहरीकरण से रेल परिचालन क्षमता बढ़ेगी, जिससे यात्रियों के साथ-साथ माल परिवहन भी आसान और तेज होगा. नए स्टेशन के निर्माण से यात्रियों को बेहतर और अधिक सुविधाएं मिल सकेंगी.

ठाकुरगंज को रेलवे जंक्शन बनाने की योजना

बैठक में यह भी बताया गया कि भविष्य में ठाकुरगंज को एक प्रमुख रेलवे जंक्शन के रूप में विकसित करने की योजना है, जिसे अररिया से जोड़ा जाएगा. इससे क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी मजबूत होगी और आवागमन के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.

बैठक में मौजूद रहे सभी अधिकारी 

इसके अलावा बैठक में भूमि अधिग्रहण की स्थिति, प्रक्रिया और विभिन्न विभागों के बीच समन्वय पर भी चर्चा हुई. जिलाधिकारी ने सभी परियोजनाओं को समय पर और सही तरीके से पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, पथ निर्माण और भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, संबंधित अंचल अधिकारी, रेलवे विभाग के अधिकारी-कर्मी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

विज्ञापन
Nishant Kumar

लेखक के बारे में

By Nishant Kumar

Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें