ePaper

अतिक्रमण कर सड़क पर बनाया पक्का घर, बुलडोजर से किया ध्वस्त

3 Dec, 2025 7:39 pm
विज्ञापन
अतिक्रमण कर सड़क पर बनाया पक्का घर, बुलडोजर से किया ध्वस्त

अतिक्रमण कर सड़क पर बनाया पक्का घर, बुलडोजर से किया ध्वस्त

विज्ञापन

कटिहार शहर में बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की शुरूआत हुई. नगर थाना क्षेत्र के डेहरिया, वार्ड 38 में मुख्य सड़क पर वर्षों से किये गये पक्का मकान बनाकर अवैध निर्माण को नगर निगम ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया. लंबे समय से अतिक्रमण कर रखे यह सड़क आखिरकार बुधवार को मुक्त हो गयी. लोगों ने राहत की सांस ली. जानकारी के मुताबिक, दयालाल साह के परिवार द्वारा मुख्य सड़क पर पक्का निर्माण कर लंबे समय से कब्जा जमा लिया था. आवागमन बाधित हो रहा था. सड़क आये दिन जाम रहती थी. लोगों ने कई बार इस अवैध कब्जे की शिकायत भी की थी. चेतावनी और नोटिसों के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया. जयप्रकाश साह ने भी सरकारी भूमि पर मकान बनाकर कब्जा कर लिया था. नगर निगम द्वारा बार-बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद न तो कब्जा हटाया और न ही निर्माण रोकने का कोई प्रयास किया. बुधवार को तय समय पर नगर निगम की टीम मजिस्ट्रेट, अंचल अधिकारी, इंजीनियरों और भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. सुरक्षा की दृष्टि से पूरे इलाके में पुलिस जवानों की तैनाती की गयी थी. टीम ने पहले अवैध निर्माण का निरीक्षण किया और फिर बुलडोजर लगाकर कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू की. प्रशासनिक सख्ती से मौके पर मौजूद लोग भी आश्चर्यचकित हो गये. कार्रवाई के दौरान निगम कर्मियों ने अवैध रूप से बने दीवार, बढ़ई का काम, पक्का ढांचा और अन्य निर्माण सामग्री को हटाया. मजिस्ट्रेट अंशु कुमार ने कहा, यह कार्रवाई वरीय अधिकारियों के आदेश पर की गयी है. बार-बार नोटिस देने के बावजूद जब अवैध निर्माण नहीं हटाया गया. तब मजबूरी में प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा है. स्पष्ट किया कि कटिहार शहर में जहां भी सरकारी जमीन पर कब्जा जमाया गया है. वहां इस तरह की अभियाना चलाकर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. नगर निगम की इस कार्रवाई को शहर में अतिक्रमण विरोधी अभियान की प्रभावी शुरुआत माना जा रहा है. प्रशासन के इस कड़े रुख ने स्पष्ट संदेश दिया है कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों पर अब पूरी सख्ती से कार्रवाई होगी. अन्य क्षेत्रों में भी इसी प्रकार के अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
RAJKISHOR K

लेखक के बारे में

By RAJKISHOR K

RAJKISHOR K is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें