24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कानपुर निकाय चुनावः बिल्हौर नगर पालिका में फर्जी वोटिंग की आशंका, वार्ड 16 के 727 वोटर की सापेक्ष पड़े 726 वोट

कानपुरः नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कानपुर जिले में शांति पूर्वक निपट गया. लेकिन बिल्हौर नगर पालिका के तीन बूथों पर मतदान प्रक्रिया के अंतिम चरण पर कुछ अराजकतत्वों ने कब्जा करके मतपेटियों पर पानी, तेजाब और स्याही डाल दी.

कानपुरः उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कानपुर जिले में शांति पूर्वक निपट गया. लेकिन बिल्हौर नगर पालिका के तीन बूथों पर मतदान प्रक्रिया के अंतिम चरण पर कुछ अराजकतत्वों ने कब्जा करके मतपेटियों पर पानी, तेजाब और स्याही डाल दी. जबकि जिले में सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत बिल्हौर नगर पालिका का ही था. हालांकि यहां के वार्ड 16 में 727 वोटर है. जिनमें से यहां की मतपेटी में 726 वोट डाले गए. इससे अधिकारियों को आशंका भी है कि यहां पर फर्जी वोटिंग भी हुई है. वहीं मतपेटियों में तेजाब और पानी फेंके जाने के बाद हंगामा बढ़ता देखकर, यहां पर राज्य निर्वाचन आयोग ने दोबारा से मतदान कराने के आदेश दिया है. आज यहा पर दोबारा से सुबह 7 बजे से मतदान जारी है.

फर्जी वोटिंग की आशंका

बिल्हौर नगर पालिका के निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी शादाब खान का कहना है कि उनके समर्थकों ने शिकायत की, कि वार्ड नंबर 22 और 25 की मतपेटियों में पानी और स्याही डाली गई. मतपेटी में पड़े मतपत्र खराब हो गए हैं. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी इकलाख ने भी कई लोगों पर मतपेटियों में पानी डालने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की. वार्ड नंबर 16 में 727 मतदाताओं के सापेक्ष 726 लोगों ने मतदान कर दिया. जिसमें स्थानीय प्रत्याशियों ने फर्जी वोटिंग की शिकायत निर्वाचन अधिकारियों से की है. इसके चलते जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर यहां दोबारा मतदान कराया जा रहा है.

विपक्षियों का सत्ताधारी विधायक पर आरोप

बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी वरुणा राज कठेरिया ने सत्ताधारी विधायक और भाजपा के पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की.उनका कहना है कि इन्ही के समर्थकों ने बूथ पर कब्जा कर के.मतपेटियों पर स्याही और पानी को डाला है.वही जब बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राहुल सिंह बच्चा से बात की तो उनका कहना है कि हमारी पार्टी अनुशासन की पार्टी है, हम लोग मतदान प्रभावित करने का काम नहीं करते. विरोधी दल के लोग अपनी हार मानकर इस तरह का कृत्य कर रहे हैं, उनके ऊपर लगे आरोप निराधार हैं.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें