मुख्य बातें
Jharkhand news, coronavirus, Live Updates : झारखंड (Jharkhand) में सोमवार को कोरोना (Coronavirus) के दो नये मामले सामने आये. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 162 हो गयी है. आज जो दो मामले सामने आये हैं, उसमें हिंदपीढ़ी की एक 25 साल की लड़की है. वहीं, दूसरा पॉजिटिव मामला गिरिडीह से आया है. रविवार को झारखंड में कोरोना के चार केस सामने आये थे. हजारीबाग जिले से एक और गिरिडीह जिले से तीन नये केस आये हैं. राज्य के कुल 13 जिले अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. 78 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. रेड जोन रांची (Red Zone Ranchi) के हिंदपीढ़ी (Hindpiri) में अब तक 69 मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, जबकि रांची जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 93 है. दूसरे नंबर गढ़वा है, जहां अब तक 23 कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus positive) मरीज पाये गये हैं. झारखंड की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…
