ePaper

Jehanabad : वैज्ञानिक ढंग से पुनः डिजाइन हो योजना तभी मिलेगा किसानों को वास्तविक लाभ

6 Dec, 2025 10:44 pm
विज्ञापन
Jehanabad : वैज्ञानिक ढंग से पुनः डिजाइन हो योजना तभी मिलेगा किसानों को वास्तविक लाभ

जल संसाधन विभाग की महत्वाकांक्षी पंतीत वीयर सिंचाई योजना का शनिवार को व्यापक स्थलीय निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता (सिंचाई सृजन) गया

विज्ञापन

जहानाबाद

. जल संसाधन विभाग की महत्वाकांक्षी पंतीत वीयर सिंचाई योजना का शनिवार को व्यापक स्थलीय निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता (सिंचाई सृजन) गया, मुख्य अभियंता (केंद्रीय रूपांकन, शोध एवं गुणवत्ता नियंत्रण), मुख्य अभियंता (यांत्रिक), कुर्था एवं गोह के कार्यपालक अभियंता सहित कई विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान सर्वसम्मति बनी कि योजना अपने वर्तमान स्वरूप में अपेक्षित लाभ किसानों तक नहीं पहुंचा पा रही है. अतः इसकी संरचना एवं संपूर्ण योजना को पुनर्संरचना की आवश्यकता है, ताकि इस पर व्यय की गयी राशि वास्तविक लाभ में परिवर्तित हो सके. विधायक राहुल कुमार, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, विजय मंडल, सुनील यादव, संजय यादव, मनोज कुमार, शंकर कुमार, त्रिवेणी यादव सहित कई गणमान्य लोग निरीक्षण दल में शामिल थे. पंचायत प्रतिनिधियों में मुखिया धीरज कुमार, सुरेश कुमार, पप्पू कुमार, भूषण यादव आदि मौजूद रहे. जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि वैज्ञानिक ढंग से पुनः डिजाइन कर योजना को लागू किया जाए तो क्षेत्र का सिंचाई संकट काफी हद तक दूर होगा. बताया गया कि योजना के सफल क्रियान्वयन से अरवल, जहानाबाद एवं पटना जिलों के किसानों को लाभ मिलेगा. जहानाबाद जिले के रतनी प्रखंड के कंसुआ, सोहरेया, नेहालपुर, झुनाठी, लखापुर, नोआंवां और कसवां पंचायत सहित व्यापक क्षेत्र में रबी व ग्रीष्मकालीन फसलों के लिए सिंचाई सुनिश्चित की जा सकेगी. निरीक्षण के दौरान यह सुझाव सामने आया कि गंघार नाला, बलदैया नदी (सेन्धावा वीयर के निकट) तथा धरहु नदी जैसे जल स्रोतों को योजना से समेकित कर जल प्रवाह का वैज्ञानिक प्रबंधन किया जाए, ताकि क्षेत्र में भू-जल स्तर में वृद्धि, सिंचाई क्षमता का विस्तार तथा स्थानीय पर्यावरण संरक्षण संभव हो सके. मिली सलाहों के आलोक में विभागीय स्तर पर तकनीकी समीक्षा व संशोधित डीपीआर तैयार किये जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी, जिससे योजना को व्यावहारिक, किफायती और अधिक किसान-हितैषी बनाया जा सके. ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने आशा व्यक्त की कि संशोधित योजना शीघ्र स्वीकृत हो, ताकि क्षेत्र के हजारों किसान समय पर सिंचाई सुविधा प्राप्त कर कृषि उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
MINTU KUMAR

लेखक के बारे में

By MINTU KUMAR

MINTU KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें