ePaper

Jehanabad : मारपीट के मामले में फरार दंपती समेत चार धराये

6 Dec, 2025 10:50 pm
विज्ञापन
Jehanabad : मारपीट के मामले में फरार दंपती समेत चार धराये

नगर थाने की पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार चल रहे दंपती समेत चार को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन

जहानाबाद/घोसी. नगर थाने की पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार चल रहे दंपती समेत चार को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बिजली कॉलोनी से पूर्व के कांड में मौसमी बनर्जी एवं उनके पति राकेश रंजन को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर मारपीट एवं पैसा हड़पने का आरोप है. जबकि निजामउद्दीनपुर से पूर्व के मामले में श्याम यादव को गिरफ्तार किया गया है. जबकि शराब के मामले में परसबिगहा थाना क्षेत्र के धानाडिहरी के रहने वाले अभय कुमार को पुलिस ने पकड़ा है जिनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है. वहीं घोसी में पुलिस ने शनिवार को छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान घोसी थाने की पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस ने फरार दो वारंटियों को किया गिरफ्तार

मखदुमपुर. टेहटा थाना की पुलिस ने धीराबिगहा गांव में छापेमारी कर दहेज उत्पीड़न के मामले में फरार रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है. शनिवार को मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धीराबिगहा गांव से दहेज उत्पीड़न के मामले में फरार रहे वारंटी रामदेव प्रसाद एवं सुगनी देवी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों लोगों को पुलिस ने मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
MINTU KUMAR

लेखक के बारे में

By MINTU KUMAR

MINTU KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें