नारोडीह में घर में लगी आग, सामान जलकर राख

नारायणपुर. नारोडीह गांव में एक घर में रविवार की रात्रि अचानक आग लग गयी.
प्रतिनिधि, नारायणपुर. नारोडीह गांव में एक घर में रविवार की रात्रि अचानक आग लग गयी. इस आगलगी की घटना में इरफान मियां का पूरा घर जलकर राख हो गया. आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में घर में रखा धान, पुआल, चावल, कपड़ा, नकद जलकर नष्ट हो गये. पीड़ित इरफान मियां की पत्नी मरियम बीबी ने बताया कि रात में सभी लोग घर के बगल वाले कमरे में सोए हुए थे. अचानक आग की लपटें उठने लगी, जब तक परिवार के लोगों को इसका आभास हुआ, तब तक आग पूरे घर में फैल चुकी थी. मरियम बीबी ने कहा कि कोई भी मूल्यवान सामान बाहर निकालने का मौका नहीं मिला. आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. ग्रामीणों का मानना है कि बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग सकती है. ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, परंतु वे सफल नहीं हो सके. वहीं इरफान मियां के परिवार ने प्रशासन से तत्काल राहत उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है. मामले में सीओ देवराज गुप्ता ने बताया कि जानकारी मिली है. पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




