22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri : पूर्वी सिंहभूम में 2086 शिक्षकों की जल्द होगी बहाली, नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

पूर्वी सिंहभूम के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. जिले में 2086 शिक्षकों की जल्द बहाली होगी. इसको लेकर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके तहत पहली से पांचवीं के लिए 910 और छठी से आठवीं कक्षा के लिए 1176 पदों का किया गया सृजन

Sarkari Naukri : पूर्वी सिंहभूम के प्राथमिक और मध्य विद्यालय में शिक्षकों की बहाली होगी. नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश पर जिला शिक्षा विभाग ने रोस्टर तैयार कर लिया है. कुल 2086 शिक्षकों के पद सृजित किये गये हैं. इसमें पहली से पांचवीं कक्षा के लिए कुल 910 पद, जबकि छठी से आठवीं कक्षा तक के लिए 1176 नये शिक्षकों के पद सृजित किये गये हैं.

जिला शिक्षा प्रारंभिक समिति की बैठक

इसको लेकर डीसी कार्यालय में जिला शिक्षा प्रारंभिक समिति की बैठक हुई, जिसमें तय किया गया कि प्राथमिक विद्यालयों (पहली से पांचवीं कक्षा तक) में एक-एक शिक्षकों को पदस्थापन किया जायेगा. वहीं, 392 मध्य विद्यालयों (छठी से आठवीं कक्षा तक) में हर स्कूल में तीन-तीन शिक्षकों का पदस्थापन किया जायेगा. बैठक में सांसद, विधायक व संघ के प्रतिनिधि शामिल हुए.

किसे कितना आरक्षण

कैटेगरी : आरक्षण

अनुसूचित जाति : 4%

अनुसूचित जनजाति : 28%

अत्यंत पिछड़ा वर्ग : 10%

पिछड़ा वर्ग : 8%

अनारक्षित : 50%

Also Read: Jharkhand News: टाटा स्टील में इंजीनियर ट्रेनी की निकली बहाली, इस तारीख तक करें आवेदन

सात साल बाद जिले में शिक्षकों की हो रही नियुक्ति

प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में इससे पहले वर्ष 2015 में बहाली शुरू हुई थी. सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 2016 में शिक्षकों को बहाल किया गया था. करीब सात साल के बाद शुरू हो रही बहाली की प्रक्रिया पूरी करने का प्रयास किया जा रहा है, हालांकि इस बार शिक्षकों की बहाली का फार्मूला क्या होगा, इसे अब तक स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग एवं कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने सार्वजनिक नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें