10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर के कोल्हान विवि में BSC नर्सिंग के लिए आज होगा एडमिट कार्ड अपलोड, इस दिन है प्रवेश परीक्षा

बीएससी नर्सिंग तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 21 जुलाई से होगी. कोल्हान विवि के स्नातक तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 21 जुलाई से शुरू हाेगी. विवि की ओर से जारी अधिसूचना के तहत 21 जुलाई से शुरू हाेकर 11 अगस्त तक हाेगी.

काेल्हान विश्वविद्यालय (केयू) की ओर से बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 9 जुलाई काे आयाेजित हाेगी. इसके लिए मिसेस केएमपीएम वाेकेशनल काॅलेज काे परीक्षा केंद्र बनाया गया है. यह प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हाेकर दाेपहर 12 बजे तक संचालित हाेगी. केंद्र में इंट्री का समय सुबह नौ बजे निर्धारित किया गया. काेल्हान विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड चार जुलाई से परीक्षार्थी विवि की वेबसाइट से डाउनलाेड कर सकेंगे.

तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 21 जुलाई से होगी. कोल्हान विवि के स्नातक तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 21 जुलाई से शुरू हाेगी. विवि की ओर से जारी अधिसूचना के तहत 21 जुलाई से शुरू हाेकर 11 अगस्त तक हाेगी. इस परीक्षा में करीब 25 हजार परीक्षार्थी शामिल हाेंगे. परीक्षा सुबह नौ बजे से शुरू हाेकर दाेपहर 12 बजे तक हाेगी. हालांकि, अभी परीक्षा केंद्राें का निर्धारण नहीं हुआ है.

पाचवें सेमेस्टर की परीक्षा 11 जुलाई से होगी. काेल्हान विश्वविद्यालय की ओर से आयाेजित यूजी पाचवें सेमेस्टर की परीक्षा 11 जुलाई से शुरू हाेकर 26 जुलाई तक हाेगी. विवि की ओर से जारी अधिसूचना के तहत परीक्षा दाेपहर दो बजे से शाम 5 बजे तक हाेगी. विवि ने केंद्राें का भी निर्धारण कर दिया है. कुल 22 केंद्राें पर परीक्षा संचालित हाेगी.

शिक्षकों को हाजिरी बनाने में हो रही है परेशानी

जिले के सरकारी स्कूल के शिक्षकों को बायोमीट्रिक अटेंडेंस बनाने में परेशानी हो रही है, क्योंकि पोर्टल में कई तरह की खामियां हैं. राज्य के प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों के लिए ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर हाजिरी बनाने के लिए अपडेट वर्जन 2.2.6 विभाग की ओर से उपलब्ध कराया गया है, लेकिन यह टैब में सपोर्ट नहीं कर रहा है.

इस कारण टैब में एप ओपन नहीं हो रहा है. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा कि पहले पोर्टल की त्रुटियों को दूर किया जाये. तब तक पहले की तरह मैनुअल हाजिरी बनाने का प्रावधान किया जाये. टैब सिस्टम लागू होने के बाद मैनुअल अटेंडेंस हटा दिया गया है. इतना ही नहीं जियो फेंसिंग का दायरा 200 मीटर से अब 100 मीटर कम कर दिया गया है. शिक्षकों को स्कूल आने के बाद काफी समय अटेंडेंस बनाने में चला जाता है. अधिकतर विद्यालय में टैब खराब हैं. इसलिए बार-बार स्कैनर को बारी-बारी से अपने मोबाइल में लगाकर उपस्थिति दर्ज करना पड़ता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel