ePaper

LSG vs MI मैच का टर्निंग प्वाइंट, जीत में क्रेडिट किसका? ऋषभ पंत ने खुद किया बयां

5 Apr, 2025 7:08 am
विज्ञापन
Rishabh Pant.

Rishabh Pant during LSG vs MI match. Image: PTI

IPL 2025 LSG vs MI: मुंबई और लखनऊ के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में एलएसजी ने 12 रन से जीत दर्ज की. मार्श और मारक्रम की तेज शुरुआत के दम पर लखनऊ ने 202 रन बनाए. मुंबई ने अच्छी टक्कर दी लेकिन आखिरी ओवरों में लखनऊ की गेंदबाजी भारी पड़ी. कप्तान ऋषभ पंत ने मार्श, शार्दुल और राठी के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. Rishabh Pant Statement after LSG vs MI match.

विज्ञापन

IPL 2025 LSG vs MI: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाएंट्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में आखिरी बाजी ऋषभ पंत की टीम के हाथ लगी. तेज तर्रार शुरुआत के बाद बीच में लखनऊ थोड़ी अटक-सी गई थी, लेकिन अंत में 202 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. इसके बाद अंतिम के दो ओवर में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए मुंबई को 191 रन पर रोककर एलएसजी ने 12 रन से मैच जीत लिया.  मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली अहम जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अपनी टीम के हरफनमौला प्रदर्शन की सराहना की. उन्होंने विशेष रूप से मिशेल मार्श, शार्दुल ठाकुर और युवा गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी के योगदान की प्रशंसा की. Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians.

मैच के बाद पंत ने कहा कि टीम धीरे-धीरे लय पकड़ रही है और परिस्थितियों के अनुरूप खुद को ढाल रही है. उन्होंने कहा, “एक बात तय है कि विकेट अच्छा खेल रहा है. हमें समझना होगा कि हमारे लिए क्या काम कर रहा है और क्या नहीं. पहले हम अलग तरह की पिच चाहते थे, लेकिन अब जो भी मिलेगा, हम उसे स्वीकार कर उस पर खेलेंगे.”

पंत ने मिशेल मार्श की तेजतर्रार पारी को भी मैच का टर्निंग पॉइंट बताया. मार्श ने सिर्फ 31 गेंदों में 60 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल थे. उन्होंने एडन मारक्रम के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की और टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. पंत ने कहा, “जब मार्श जैसा खिलाड़ी ऐसी शुरुआत देता है, तो मिडिल ऑर्डर को सेट होने का समय मिलता है. यही हमारा मकसद है, हालात के मुताबिक खेलना.” Rishabh Pant Statement after LSG vs MI match.

मुंबई की ओर से मिल रहे कड़े मुकाबले के बावजूद पंत ने अपनी टीम की मानसिक दृढ़ता की तारीफ की. उन्होंने कहा, “यह मानसिक रूप से हम सभी के लिए चुनौतीपूर्ण था. वे ज्यादा विकेट नहीं गंवा रहे थे, लेकिन हमारी टीम ने संयम बनाए रखा और जीत के साथ मैच खत्म किया.”

मुंबई को अंतिम दो ओवर में 28 रनों की जरूरत थी, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने जबरदस्त गेंदबाजी की. शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी को पंत ने निर्णायक बताया. उन्होंने 19वें ओवर में सिर्फ सात रन देकर दबाव बनाए रखा. पंत ने कहा, “वो हमारे लिए शानदार रहे हैं. अब मैं कह सकता हूं कि वह बेहतरीन चयन साबित हुए हैं और हमें उन पर भरोसा बनाए रखना चाहिए.”

युवा गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी ने एक बार फिर प्रभावित किया. उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 21 रन देकर एक विकेट लिया और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए. पंत ने राठी की तारीफ करते हुए कहा, “वह हमारे प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं. जिस तरह से वह दबाव में खुद को संभालते हैं, वह काबिल-ए-तारीफ है. एक युवा खिलाड़ी से ऐसा प्रदर्शन देखना बेहद सुखद है.”

वहीं मैच के हाल की बात करें तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ ने मिशेल मार्श (60) और एडेन मारक्रम (53) की धमाकेदार पारियों की मदद से 203 रन बनाए. आयुष बडोनी और डेविड मिलर ने भी तेज+ रन जोड़ते हुए टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुंचाया. मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट झटके और टीम को वापसी का मौका दिलाया, लेकिन अन्य गेंदबाज महंगे साबित हुए.

204 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत धीमी रही. नमन धीर (46) और सूर्यकुमार यादव (67) ने अच्छी साझेदारी कर पारी को संभाला, लेकिन विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. अंतिम ओवर में मुंबई को 22 रन चाहिए थे, हार्दिक ने पहला शॉट छक्के के लिए भेजा, लेकिन आवेश खान ने बाकी गेंदों पर शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच लखनऊ के नाम कर दिया. तिलक वर्मा को रिटायर आउट कर लाया गया बदलाव भी मुंबई के लिए कारगर नहीं रहा.

मुंबई की हार की जिम्मेदारी किसकी? हार्दिक पांड्या ने बताया- क्यों हारी एमआई

17 साल में पहली बार, हार्दिक पांड्या ने IPL में रच दिया इतिहास; ऐसा करने वाले बनें पहले कप्तान

MS Dhoni की कैप्टन के रूप में फिर होगी धमाकेदार इंट्री, इस मैच में करेंगी CSK की कप्तानी

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें