21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Himachal Election 2022: अमित शाह आज 3 जनसभाओं को करेंगे संबोधित, लोगों से की परंपरा बदलने की अपील

Himachal Election 2022: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इस बार प्रदेश में चुनाव के बाद नया रिकार्ड बनेगा. शाह ने जनता से हिमाचल प्रदेश में किसी दल की लगातार दो बार सरकार नहीं बनने की परंपरा को तोड़ते हुए एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाने का आग्रह किया है.

Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं का दौरा जारी है. इसी कड़ी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी हिमाचल दौरे पर हैं. आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. शाह आज प्रदेश में 3 जनसभाओं को संबोधित  करेंगे. अमित शाह नादौन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाह जोरावर स्टेडियम धर्मशाला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां से वो करीब तीन बजे हेलिकॉप्टर से नालागढ़ जाएंगे.

सोनिया राहुल पर निशाना: इससे पहले मंगलवार को अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में तीन जगहों पर रैली की. अपनी रैली में शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. करसोन में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर तीखा कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस के अंदर मां-बेटे के अलावा कोई दिखाई पड़ता है क्या? उन्होंने कहा कि अगर मां-बेटे को ही पार्टी चलानी है, तो मेरे युवा साथियों आपकी जगह कहां रहेगी.

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इस बार प्रदेश में चुनाव के बाद नया रिकार्ड बनेगा. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश पीएम मोदी के लिए कर्म भूमि है. जबकि कांग्रेस के लिए महज टूरिस्ट प्लेस है. उन्होंने लोगों से विकास से संबंधित कई वादे किए. साथ ही शाह ने जनता से हिमाचल प्रदेश में किसी दल की लगातार दो बार सरकार नहीं बनने की परंपरा को तोड़ते हुए एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाने का आग्रह किया है.

देश में राजा-रानी के दिन गये: अमित शाह ने मंगलवार को चुटकी लेते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र है, राजा-रानी के दिन गए. यह आम लोगों का दौर है. हमें ऐसी सरकार चुननी है जो राज्य के विकास के लिए काम करें. शाह ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के भाषणों में विकास का कोई जिक्र नहीं है. उन्होंने कहा, “दिल्ली में, यह मां-बेटे की पार्टी है और यहां भी मां-बेटे की पार्टी है, इसमें युवाओं के लिए कोई जगह नहीं है.
भाषा इनपुट के साथ

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel