7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vaccination in Bengal: बिपाशा को कोलकाता में लगा पहला टीका, 90 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

Vaccination in Bengal: पश्चिम बंगाल में शनिवार सुबह कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो गया. एक निजी अस्पताल की डॉक्टर को पहला टीका लगाया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि बिपाशा सेठ राज्य में टीका लगवाने वाली पहली व्यक्ति हैं.

Vaccination in Bengal: कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शनिवार सुबह कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो गया. एक निजी अस्पताल की डॉक्टर को पहला टीका लगाया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि बिपाशा सेठ राज्य में टीका लगवाने वाली पहली व्यक्ति हैं.

बिपाशा सेठ ने कहा, ‘यह मानव जाति के लिए बहुत बड़ा दिन है. मैं पहली खुराक पाकर बहुत खुश हूं.’ अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के श्रम राज्य मंत्री निर्मल माजी ने भी कोलकाता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कोविशील्ड टीका लगवाया.

मेडिकल कॉलेज, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और कुछ निजी अस्पतालों सहित 212 केंद्रों पर सुबह 10.30 बजे टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना टीकाकरण के राष्ट्रव्यापी अभियान का शुभारंभ किया.

Also Read: पश्चिम बंगाल में एक दिन में कोविड-19 के 4,053 रोगी ठीक हुए, विधि सचिव समेत 6,900 लोगों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि लगभग 1,800 स्वास्थ्य कर्मचारियों को शनिवार को टीकाकरण के लिए चुना गया है. शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा, ‘आज हमारे लिए एक बड़ा दिन है. ऐसा लगता है कि हम धीरे-धीरे महामारी से बाहर आ रहे हैं, जिसने इतने सारे लोगों की जान ली है. हम पिछले एक साल से संकट की स्थिति में थे. आज से, हम फिर से अपना नया जीवन शुरू करेंगे.’

हकीम ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी टीकाकरण प्रक्रिया की निगरानी के लिए दोपहर एक बजे अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगी. पश्चिम बंगाल में पहले चरण के टीकाकरण के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों में लगभग अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे 90,000 स्वास्थ्य कर्मियों का चुना गया है.

Also Read: बंगाल के कुलपतियों ने कहा : कॉलेजों-विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षा पर सरकार की सलाह का इंतजार करेंगे
बंगाल में सबसे अधिक टीके कोलकाता को आवंटित

देश में कोरोना वायरस से निबटने के लिए 16 जनवरी से शुरू हुए प्रथम चरण के टीकाकरण अभियान के तहत पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 93,500 टीके कोलकाता को आवंटित किये गये हैं. उत्तर 24 परगना जिले को 47,000 और मुर्शिदाबाद को 37,500 टीके आवंटित किये गये हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों में सीएमओएच के एक संप्रेषण में कहा, ‘टीके आवंटित करने के लिए सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाये गये हैं. स्वास्थ्य और सशस्त्र बलों के कर्मियों के लिए कोविड टीकाकरण के प्रथम चरण के तहत 12 जनवरी सुबह पौने 10 बजे कोविन पोर्टल पर अपलोड किये गये आंकड़ों के अनुसार खुराक का जिले वार आवंटन किया जायेगा.’

बंगाल को मिले हैं 6,44,500 वैक्सीन

पश्चिम बंगाल में अभियान के पहले चरण के तहत 6,44,500 टीके आवंटित किये गये हैं. राज्य सरकार ने ऐसे चिकित्सा प्रतिष्ठानों के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद निजी अस्पतालों को कोरोना टीकाकरण केंद्र के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति दी है. पश्चिम बंगाल में अभी तक कोरोना के 5,62,795 नये मामले सामने आये हैं और वायरस से 9,993 लोगों की मौत हुई है.

Posted By : Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें