27.1 C
Ranchi
Advertisement

Tips for Better Sleep: रात भर बिस्तर में बदलते हैं करवट, तो सुकून भरी नींद के लिए अपनाएं ये टिप्स

Tips for Better Sleep: अगर नींद पूरी न हो तो फिर किस तरह से दिन खराब होता है इसका कोई अंदाजा नहीं होता. दिन भर चीड़- चीड़ लगी होती है, और शरीर में कई सारी बीमारियां भी घर कर लेती हैं. ऐसे में इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप इन टिप्स के साथ कैसे अपनी नींद को पूरा कर पाएंगे.

Tips for Better Sleep: कई बार लोग दिन भर की थकान के बाद चाहते है कि  उनकी नींद पूरी हो सके. लेकिन बिस्तर पर जान के बाद भी लोगों कि नींद नहीं पूरी होती है. इसके लिए कई तरह की चीजें लोग ट्राइ करते हैं लेकिन भी असर नहीं होता है. अगर नींद पूरी न हो तो फिर किस तरह से दिन खराब होता है इसका कोई अंदाजा नहीं होता. दिन भर चीड़- चीड़ लगी होती है, और शरीर में कई सारी बीमारियां भी घर कर लेती हैं. ऐसे में इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप इन टिप्स के साथ कैसे अपनी नींद को पूरा कर पाएंगे. 

मानसिक तनाव

कई बार लोग दिमाग में ढेर सारी टेंशन लेकर सोने के लिए जाते है. इसके कारण कई बार हमें नींद नहीं आती है, और मानसिक तनाव और बढ़ जाता है. तो ऐसे में कोशिश करनी चहिए कि मानसिक तनाव को छोड़कर बिस्तर पर सोने के लिए जाना चाहिए. 

Mansik Tnav
Image: freepik

वाटर थेरेपी 

रात में अच्छी  नींद पाने के लिए वाटर थेरेपी एक अच्छा तरीका है. क्योंकि इससे शरीर की थकावट दूर होती है. इसके लिए बिस्तर पर जान से पहले अपने पैरों को हल्के गुनगुने पानी में डालकर बैठना चाहिए. इससे जल्दी नींद आती है. 

Water Therapy
Image: freepik

 लेवेंडर तेल 

लेवेंडर तेल की खुशबू से अच्छी नींद आती है. इसके लिए आप अपने रूम में  लेवेंडर  के फ्लेवर की कैन्डल को जला सकते हैं. इसके अलावा लेवेंडर फ्लेवर की रूम स्प्रे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Lavendar Oil
Image: freepik

 

साफ- सुथरी बेडशीट 

हफ्ते में दो बार कम से कम अपने बेदक्षित कोप जरूर बदलना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि गंदी चादरों में नेगेटिविटी रहती है. जिसके कारण भी कई बार नहीं नहीं आती है.

Bedshit
Image: freepik

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel