27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Long Working Hours Death: WHO ने चेताया, सप्ताह में 40 घंटे से अधिक नहीं करना चाहिए काम! लंबे समय तक काम करने वालों में बढ़ रहा हृदय रोग से मौत का खतरा

Long Working Hours Can Kill You, World Health Organization Latest News, Heart Disease And Stroke: विश्व स्वास्थ्य संगठन और अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के अनुसार लंबे समय तक काम करने वालों की मरने की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. इसे लेकर WHO ने चेतावनी देते हुए कहा है कि 2016 में हार्ट स्ट्रोक या हृदय संबंधी बीमारी से करीब 745,000 लोगों की जान गयी थी. हैरान करने वाली यह है कि वर्ष 2000 की तुलना में मौत के आंकड़ें 29 प्रतिशत अधिक बढ़े है.

Long Working Hours Can Kill You, World Health Organization Latest News, Heart Disease And Stroke: विश्व स्वास्थ्य संगठन और अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के अनुसार लंबे समय तक काम करने वालों की मरने की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. इसे लेकर WHO ने चेतावनी देते हुए कहा है कि 2016 में हार्ट स्ट्रोक या हृदय संबंधी बीमारी से करीब 745,000 लोगों की जान गयी थी. हैरान करने वाली यह है कि वर्ष 2000 की तुलना में मौत के आंकड़ें 29 प्रतिशत अधिक बढ़े है.

55 घंटे काम करने वाले अधिक मरे 

लंबे समय तक काम करना हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहा है. डब्ल्यूएचओ और आईएलओ की मानें तो वर्ष 2016 तक हर सप्ताह जिसने कम से कम 55 घंटे काम किया, वैसे 398000 लोगों की हार्ट स्ट्रोक से मौत हो गयी. जबकी, अन्य हृदय संबंधी बीमारी से 347000 मरीजों की मौत हुई.

तेजी से बढ़ रहा मौत का आंकड़ा 

डब्ल्यूएचओ की मानें तो यह आंकड़ा महज 16 वर्ष में और बढ़ गया. 2000 से 2016 के बीच, हृदय रोग से मरने वालों की संख्या 42 प्रतिशत और स्ट्रोक से मरने वालों की संख्या 19 प्रतिशत अधिक बढ़ गयी.

ज्यादातर मौत इस उम्र वालों की

आपको बता दें कि यह सभी केस 45-74 वर्ष की आयु के बीच वाले लोगों में देखने को मिली. जिसमें ज्यादातर मौत 60-79 वर्ष की उम्र के लोगों की हुई.

क्या है बढ़ती मौत की मुख्य वजह

दरअसल, ज्यादातर मौत कार्य संबंधी बढ़ते बोझ और टेंशन से हुई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की मानें तो किसी व्यक्ति को सप्ताह में ज्यादा से ज्यादा 35-40 घंटे ही कार्य करना चाहिए. 55 से अधिक घंटे तक काम करने वालों में हार्ट स्ट्रोक का खतरा 35 प्रतिशत तो हृदय रोग का खतरा 17 प्रतिशत अधिक बढ़ जाता है.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें