High BP Foods: बढ़े हुए ब्लड प्रेशर की समस्या आज के समय में एक बड़ी समस्या. दुनिया की एक बड़ी आबादी इस समय बीपी की समस्या से जूझ रही है. अक्सर ब्लड प्रेशर बढ़ने के पीछे एक गलत लाइफस्टाइल और गलत डायट सबसे बड़ा कारण हो सकते हैं जिन्हें अगर समय रहते सुधार लिया जाए तो इसे काफी हद तक कंट्रोल में किया जा सकता है. वहीं, जब हम इस बीमारी को समय रहते काबू में नहीं करते हैं तो आगे चलकर यह हार्ट अटैक का भी कारण बन सकता है. आपके साथ ऐसा न हो इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका सेवन आपको भूलकर भी नहीं करना चाहिए. इन चीजों के सेवन से आपका ब्लड प्रेशर चुटकियों में बढ़ सकता है.
प्रोसेस्ड फूड आइटम्स से बनाएं दूरी
अगर आप अपने ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखना चाहते हैं तो आपको हर कीमत पर प्रोसेस्ड चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए. इस तरह की चीजें आपके बनते हैं. अगर आप नूडल्स, चिप्स, फ़ास्ट फूड्स या फिर बिस्कुट जैसी चीजों का सेवन करते हैं तो आपको ऐसा कभी भी नहीं करना चाहिए. इन चीजों में भरपूर मात्रा में ट्रांस फैट, सोडियम और प्रिजर्वेटिव्स का इस्तेमाल किया जाता है. जब आप इनका सेवन काफी ज्यादा करने लगते हैं तो आपका बीपी काफी बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें: Health Tips: आधे से ज्यादा लोग नहीं जानते नींबू पानी पीने का सही समय, क्या आपको है पता?
ये भी पढ़ें: Summer Tips: गर्मयों में अब नहीं रहेगा लू लगने का खतरा, शरीर को ठंडा रखने के लिए डायट में शामिल करें ये चीजें
अचार और पापड़ जैसी चीजों से बना लें दूरी
अचार और पापड़ का सेवन दोपहर के लंच के समय में करना शायद ही कोई ऐसा हो जिसे न पसंद हो. इस तरह की चीजों में विनेगर, नमक और तेल का इस्तेमाल किया जाता है. जब आप इनका नियमित तौर पर सेवन करना शुरू करते हैं तो आपका ब्लड प्रेशर देखते ही देखते बढ़ने लग जाता है. अगर आप इन चीजों का सेवन करते हैं तो आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आप इन्हें सीमित मात्रा में ही खाएं.
मीठी चीजों के सेवन से भी बढ़ता है बीपी
सिर्फ नमक ही नहीं हद से ज्यादा मीठी चीजों के सेवन से भी आपका ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार जब आप हद से ज्यादा मीठी चीजें जैसे कि चॉकलेट्स, स्वीट्स या फिर इस तरह की किसी चीज का सेवन करते हैं तो आपका इन्सुलिन लेवल तेजी से ऊपर उठता है. यह एक मुख्य कारण है कि हद से ज्यादा मीठे चीज के सेवन से आपका बीपी बढ़ जाता है
ये भी पढ़ें: Health Tips: अगर दिख रहे ये संकेत तो हो जाएं सावधान, शरीर में हो रही आयोडीन की कमी की तरफ करते हैं इशारा
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.