11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Omicron BF.7 से क्या आ सकती है देश में कोरोना की नयी लहर? जानें एक्सपर्ट की राय

Omicron BF.7: ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट्स BA.5.1.7 और BF.7 को COVID-19 का सबसे नया स्ट्रेन कहा जा रहा है. अधिक communicability के साथ, यह अधिक से अधिक लोगों को संक्रमित कर सकता है.

Omicron BF.7: कोरोना वायरस ने पिछले ढाई साल से अधिक समय से दुनिया भर के लोगों को परेशान कर रखा है. एक के बाद एक लहर आ रही है. हर बार नये वैरिएंट, नये लक्षण, उतार-चढ़ाव से संघर्ष करने के बाद जब एक बार ऐसा लगा कि अब शायद कोविड इतना खतरनाक नहीं रह गया है और इसके जानलेवा खतरों से हम करीब-करीब राहत पा चुके हैं तभी ओमिक्रॉन के एक और नये ओमिक्रॉन BF.7 सबवैरिएंट ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिये हैं और यह लोगों को डरा रहा है.

COVID-19 महामारी के चैप्टर में दिखा नया बदलाव

हालांकि ओमिक्रॉन वैरिएंट के सामने आने के बाद COVID-19 महामारी के चैप्टर में एक नया बदलाव दिखा जिसमें खतरनाक और घातक, जानलेवा डेल्टा वैरिएंट के विपरीत, ओमिक्रॉन कोरोनोवायरस संक्रमणों के हल्के मामले सामने आये जो लगभग अन्य श्वसन संक्रमणों जैसे सामान्य सर्दी या फ्लू जैसा रहा. हालांकि, हर नए वैरिएंट और सबवेरिएंट के साथ, कोविड मामले तेजी से बढ़ते हैं और कम इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए रिस्क बढ़ा देते हैं.

नयी लहर का खतरा मंडराया

ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट्स BA.5.1.7 और BF.7 को COVID-19 का सबसे नया स्ट्रेन कहा जा रहा है. अधिक communicability के साथ, विशेषज्ञ एक नयी कोविड लहर आने की आशंका और चिंता जता रहे हैं.

इन देशों में फैला BF.7 ओमिक्रॉन वैरिएंट

ओमिक्रॉन BF.7 ओमिक्रॉन वैरिएंट का नया सबवेरिएंट है, जिसे पहली बार उत्तर पश्चिमी चीन के इनर मंगोलिया क्षेत्र में पाया गया. ‘ओमिक्रॉन स्पॉन’ के रूप में भी जाना जाता है, यह नया संस्करण तेजी से फैल रहा है और यहां तक ​​कि संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम सहित कई अन्य देशों में भी घुसपैठ कर चुका है.

भारत में पहला मामला

हाल की रिपोर्टों के अनुसार, BF.7 का पहला मामला भारत में पाया गया है जैसा कि गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर द्वारा पता लगाया गया है. कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लापरवाही के खिलाफ चेतावनी दी है और कहा है कि चीन में COVID-19 मामलों में हालिया उछाल के पीछे वेरिएंट BF.7 और BA.5.1.7 जिम्मेदार हैं.

वैक्सीन से बनी एंटीबॉडी को भी दे सकता है चकमा

दो अध्ययनों के अनुसार, नया कोविड वैरिएंट ओमिक्रॉन BF.7 इम्यूनिटी को तोड़ कर आप तक पहुंच सका है. कई अन्य ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट की तुलना में पहले के संक्रमण या टीकाकरण से बनी एंटीबॉडी को भी चकमा दे सकता है.

भारत के लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत

एक्सपर्ट कहते हैं कि अगले दो से तीन सप्ताह महत्वपूर्ण हैं. कोविड -19 अभी भी आसपास है और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में नए वेरिएंट के फैलने की जानकारी दी जा रही है. जाहिर है, भारत भी उनसे अछूता नहीं रह पायेगा इसलिए, सभी को सावधान रहने की जरूरत है.

BA.5.1.7 और BF.7 अन्य प्रकारों की तुलना में तेजी से फैल सकते हैं

A.5.1.7 और BF.7 अन्य प्रकारों की तुलना में तेजी से फैल सकता है. नए वेरिएंट के ट्रांसमिसिबिलिटी में बढ़ोतरी हुई है. टीका ले चुके लोगों को भी संक्रमित कर सकता है. इन नए वेरिएंट में केवल कुछ वायरल कण ही ​​किसी को संक्रमित करने के लिए काफी हैं. इसका मतलब यह है कि पिछले वेरिएंट की तुलना में थोड़ा सा जोखिम भी आपको बीमार बना सकता है.

चीन में BF.7 वैरिएंट के प्रमुख लक्षण

वैसे तो Omicron BF.7 के सामान्य लक्षण पहले जैसे ही बताये गये हैं. जिसमें गले में खराश, जमाव, थकान, खांसी और नाक बहना आदि हैं. लेकिन चीन में इन लक्षणों को देखा गया-

  • लंबे समय तक COVID वाली महिला को लगा कि उसे ‘स्ट्रोक’ हुआ है.

  • वैक्सीन COVID लक्षणों को कम करती है.

  • स्वाद में कमी का मतलब हो सकता है मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता.

  • COVID के टॉप लक्षणों में आवाज में बदलाव.

Also Read: कोरोनो का नया वैरिएंट Omicron BF.7 भारत को भी लपेटे में ले रहा, क्या हैं इसके लक्षण और कितना है घातक?
सतर्कता जरूरी

नये वैरिएंट और उसके संक्रमण को देखते हुए विशेषज्ञ सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Anita Tanvi
Anita Tanvi
Senior journalist, senior Content Writer, more than 10 years of experience in print and digital media working on Life & Style, Education, Religion and Health beat.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel