26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोरोनो का नया वैरिएंट Omicron BF.7 भारत को भी लपेटे में ले रहा, क्या हैं इसके लक्षण और कितना है घातक?

Omicron BF.7 Variant : covid-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रोन BF.7 के चीन समेत कई देशों में बढ़ते मामलों से पूरी दुनिया हैरान है. चीन के अलावा भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम में भी इस वायरस के मामले सामने आए हैं.संभव है कि कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग आसानी से इस वायरस की चपेट में आ सकते हैं.

Covid Omicron BF.7 क्या है? बता दें कि यह वैरिएंट ओमिक्रोन फैमिली का हिस्सा है. अभी चीन की मौजूदा स्थिति को देख कर यह साफ पता लगाया जा सकता है कि BF.7 वैरिएंट काफी तेजी से फैलता है. ऐसा माना जा रहा है कि ओमिक्रोन BF.7 पुराने वैरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक है. रिपोर्टों के अनुसार BF.7 ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से फैलता है, इसका इन्क्यूबेशन पीरियड कम है और यह लोगों को आसानी से संक्रमित करता है. रिसर्च में पाया गया कि जो लोग कोविड का टीका लगवा चुके हैं, वे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं.

Omicron BF.7 के लक्षण

कोरोना के ओमिक्रॉन BF.7 सब-वैरिएंट से संक्रमित होने के बाद लक्षण अन्य वैरिएंट के समान ही हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, BF.7 वैरिएंट ज्यादातर सांस की नली को ही प्रभावित कर रहा है इसलिए कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए यह बेहद ही घातक साबित हो सकता है. BF.7 वैरिएंट के कुछ लक्षण हैं

बुखार होना

गले मे खराश होना

नाक का बहना

खांसी

ज्यादा थकान महसूस करना

उल्टी और दस्त जैसे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्या

अगर आप यहां दिए गए कुछ लक्षणों से जूझ रहे हैं तो हो सकता है कि आप इस वायरस के चपेट में आ चुके हैं. हालांकी कभी-कभी Omicron BF.7 से संक्रमित व्यक्ति में कोई भी लक्षण नहीं होता है यानी कि वो एसिम्‍टोमेटिक होते हैं. ऐसे में वायरस के फैलने की ज्यादा संभवना रहती है.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के डरावने अनुमान

महामारी विशेषज्ञ एरिक फेगल-डिंग के वायरल हो रहे एक ट्वीट ने डर का माहौल बना दिया है. उनका कहना है कि चीन में कोविड से मरने वालों की संख्या लाखों में होने की संभावना है. उनका अनुमान है कि अगले 3 महीनों में चीन की 60% से अधिक आबादी संक्रमित हो जाएगी.

भारत में भी है अब तनावपूर्ण स्थिति

दुनिया भर में कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार ने भी सभी राज्यों के लिए निर्देश जारी किया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने NCDC और ICMR को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने सभी राज्यों को भी निर्देश देते हुए कहा है कि सभी राज्य कोरोना सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग पर जरूर ध्यान दें.

जाह्नवी प्रियदर्शिनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें