16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूलकर भी इन लोगों को नहीं पीना चाहिए बेल का शरबत, नहीं तो पड़ेगा महंगा

Bael Juice Side Effects: गर्मियों में बेल का जूस लोगों के लिए फायदेमंद होने के साथ साथ कुछ लोगों के लिए नुकसानदेह भी है. इस लेख में हम उन मरीजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें ये जूस नहीं पीना चाहिए.

Bael Juice Side Effects: गर्मियों के मौसम में लोग बाजार में मिलने वाली कोल्ड ड्रिंक की बजाय ऐसी ड्रिंक पीना ज्यादा पसंद करते हैं जो न सिर्फ लू से बचाये बल्कि स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हो. बेल का शरबत इनमें से एक है. यूं तो बेल का शरबत इस सीजन में किसी से अमृत कम नहीं है. क्योंकि इसमें प्रोटीन, विटामिन-सी, बीटा-कैरोटीन, थायमीन जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है, लेकिन क्या आप जानते हैं, इतने सारे फायदे होने के बावजूद भी बेल का शरबत कुछ लोगों के लिए नुकसानदेह है. तो आइए जानते हैं, किन लोगों को बेल के शरबत से दूरी बनाना चाहिए.

डायबिटीज के मरीजों के लिए हानिकारक

थोड़ी मात्रा में बेल ब्लड शुगर को कंट्रोल कर सकता है, लेकिन ज्यादा पीने से शुगर लेवल बढ़ सकता है. खासकर बाजार में मिलने वाले शरबत में बहुत ज्यादा चीनी होती है. इसलिए डायबिटीज के मरीजों को इसका सेवन कम या डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए.

Also Read: Bengali Baby Names: प्राणों से प्यारी बेटी के लिए नाम खोजने में अब नहीं होगी परेशानी, यहां मिलेंगे एक से एक ऑप्शन

कब्ज का कारण

बेल का सेवन पाचन के लिए फायदेमंद माना जाता है. लेकिन अगर आपको कोई पेट से जुड़ी परेशानी हो तो आप इसे भूल कर भी नहीं लें. क्योंकि इससे अपच, कब्ज और पेचिश जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

बेल की शरबत से दूरी बना लें थायराइड के मरीज

जिन लोगों को थायराइड की समस्या है और वह दवा का सेवन कर रहा हो तो उन्हें इसे दूरी बना लेनी चाहिए. क्योंकि इसमें मौजूद तत्व थायराइड की दवा के साथ रिएक्शन कर सकता है.

सर्जरी होने वाली या हो गयी तो वे इस शरबत का सेवन न करें

अगर आपकी कोई सर्जरी होने वाली है या हो गयी हो तो वे इसका सेवन न ही करें तो बेहतर होगा. क्योंकि इससे ब्लड शुगर बढ़ सकता है और रिकवरी में दिक्कत हो सकती है.

किडनी की शिकायत हो तो पीने से परहेज करें

अगर आपको किडनी में स्टोन की शिकात हो तो बेल का शरबत पीने से परहेज करें. क्योंकि इसमें कैल्शियम की अच्छी मात्रा होती है. जो स्टोन की समस्या को और बढ़ा सकता है.

Also Read: कहीं आपको मौत की नींद में न सुला दे चावल, ज्यादा राइस खाने वालों को हो सकती है ये 7 गंभीर बीमारियां

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel