Rice Side Effects: अगर आप राइस लवर हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि ये सेहत के लिए जितना फायदेमंद होता है, उतना ही हानिकारक भी. अगर चावल अधिक मात्रा में खाया जाए तो इससे दिल की बीमारी समेत कई गंभीर बीमारियां हो सकती है. क्योंकि चावल में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो हमारे सेहत के लिए खतरनाक होता है, खासकर जब इसे रोज ज्यादा मात्रा में खाया जाए.
किडनी और लीवर को नुकसान पहुंचा सकता है चावल
चावल में आर्सेनिक नाम का एक जहरीला तत्व प्राकृतिक रूप से पाया जाता है. यह गुर्दे (किडनी) और लीवर को नुकसान पहुंचा सकता है.
ब्लड शुगर बढ़ा सकता है
चावल में ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत ज्यादा होता है, जिससे इसे खाने के बाद ब्लड शुगर जल्दी बढ़ जाता है. इसलिए डायबिटीज के मरीजों को चावल कम खाना चाहिए.
Also Read: Health Tips: गर्मियों में की गयी ये गलतियां बनती है आपके मोटापे का कारण, भूलकर भी न दोहराएं
गठिया मरीजों की बढ़ा सकता है समस्या
चावल में फाइटेट्स और प्यूरीन जैसे तत्व भी होते हैं, जो शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ये गठिया मरीजों की समस्याओं को और बढ़ा सकते है.
कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है
चावल में कार्बोहाइड्रेट ज्यादा होता है. जब ज्यादा चावल खाते हैं तो शरीर में ट्राइग्लिसराइड्स यानी वसा (फैट) बढ़ने लगती है, जिससे कोलेस्ट्रॉल भी बढ़ता है. इससे दिल की बीमारी का खतरा हो सकता है.
डायबिटीज और मेटाबॉलिज्म पर असर
ज्यादा चावल खाने से शरीर का मेटाबॉलिज्म खराब हो सकता है. चावल में मौजूद ग्लूकोज की अधिकता से इंसुलिन लेवल बिगड़ सकता है, जिससे डायबिटीज का खतरा और बढ़ जाता है.
वजन बढ़ता है
चावल में फाइबर कम होता है, जिससे पेट तो भर जाता है लेकिन कैलोरी जल्दी नहीं जलती. इससे वजन तेजी से बढ़ता है और मोटापे का खतरा हो सकता है.
दिल की बीमारियां बढ़ती हैं
रोज सफेद चावल खाने से दिल की सेहत पर असर पड़ सकता है. इसमें पोषक तत्व और फाइबर कम होते हैं. डॉक्टर सलाह देते हैं कि सफेद चावल की जगह ब्राउन राइस या लाल चावल खाएं, क्योंकि ये दिल के लिए ज्यादा अच्छे होते हैं.
Also Read: Health Tips: कटहल के बीजों के फायदे जानते हैं आप? छोटे बीज के गुण जानकर हैरान रह जाएंगे
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.