27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Corona Alpha Variant : अब कुत्ते और बिल्लियों को अपना शिकार बना रहा है कोरोना का अल्फा वेरिएंट

Corona Alpha Variant : स्टडी से यह बात सामने आई कि कोरोना का अल्फा वेरिएंट घरेलू पालतू जानवरों को अपना शिकार बना रहा है. दो बिल्लियां और एक कुत्ता पीसीआर परीक्षण में पॉजिटिव पाये गये

Corona Alpha Variant : इंसानों को संक्रमित करने के बाद अब कोरोना के अल्फा वेरिएंट के जानवरों में भी पाये जाने की खबर आ रही है. इस बाबत पशु चिकित्सा रिकॉर्ड ने नई स्टडी की जिससे यह बात सामने आई कि पालतू जानवर भी SARS-CoV-2 के अल्फा वेरिएंट से संक्रमित हो सकते हैं. यहां चर्चा कर दें कि अल्फा वेरिएंट पहली बार दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड में पाया गया था. इस वेरिएंट को यूके वेरिएंट या B.1.1.7.1 के नाम से भी लोग जानते हैं.

स्टडी से यह बात सामने आई कि कोरोना का अल्फा वेरिएंट घरेलू पालतू जानवरों को अपना शिकार बना रहा है. दो बिल्लियां और एक कुत्ता पीसीआर परीक्षण में पॉजिटिव पाये गये, जबकि दो अन्य बिल्लियों और एक कुत्ते में हृदय रोग के लक्षण विकसित होने के दो से छह सप्ताह बाद एंटीबॉडी नजर आई. इन जानवरों को रखने वाले मालिकों ने अपने पालतू जानवरों के बीमार होने से कई सप्ताह पहले सांस संबंधी लक्षण विकसित किए थे. इन्होंने भी कोरोना टेस्‍ट करवाया जिसमें ये पॉजिटिव पाये गये.

Also Read: आ चुकी है कोरोना की तीसरी लहर ? हो जायें सावधान क्योंकि…

इन सभी पालतू जानवरों की बात करें तो इनमें गंभीर मायोकार्डिटिस यानी हृदय की मांसपेशियों की सूजन सहित हृदय रोग की तीव्र शुरुआत नजर आई थी. स्टडी को लीड करने वाले लेखक लुका फेरासिन, डीवीएम ने कहा कि हमारा अध्ययन COVID-19 अल्फा संस्करण से प्रभावित बिल्लियों और कुत्तों के पहले मामलों की रिपोर्ट करता है. यह इस बात पर ध्‍यान केंद्रित करता है कि साथी जानवर SARS-CoV-2 से संक्रमित हो सकते हैं, जिससे पहले से अधिक खतरा है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें