38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग के शौर्य आदित्य सिंह ने रूबरू मिस्टर इंडिया टूरिज्म वर्ल्ड का जीता खिताब, अब लंदन में बिखेरेंगे अपना जलवा

Jharkhand News (हजारीबाग) : हजारीबाग जिला के शौर्य आदित्य सिंह ने रूबरू मिस्टर इंडिया टूरिज्म वर्ल्ड का खिताब जीता है. नवंबर 2021 में लंदन में होनेवाले मिस्टर टूरिज्म वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता में दुनिया के कई देशों के प्रतिभागी शामिल होंगे. वहां पर शौर्य आदित्य सिंह हिंदुस्तान की संस्कृति, संस्कार, पर्यटन स्थल, पर्व और देश की खूबियों को पेश करेंगे. मिस्टर टूरिज्म वर्ल्ड का खिताब जीतकर पहली बार अपने घर हजारीबाग पहुंचने पर परिवार के सदस्यों के साथ सभी शुभचिंतकों ने बधाई दी.

Jharkhand News (जमालउद्दीन, हजारीबाग) : हजारीबाग जिला के शौर्य आदित्य सिंह ने रूबरू मिस्टर इंडिया टूरिज्म वर्ल्ड का खिताब जीता है. नवंबर 2021 में लंदन में होनेवाले मिस्टर टूरिज्म वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता में दुनिया के कई देशों के प्रतिभागी शामिल होंगे. वहां पर शौर्य आदित्य सिंह हिंदुस्तान की संस्कृति, संस्कार, पर्यटन स्थल, पर्व और देश की खूबियों को पेश करेंगे. मिस्टर टूरिज्म वर्ल्ड का खिताब जीतकर पहली बार अपने घर हजारीबाग पहुंचने पर परिवार के सदस्यों के साथ सभी शुभचिंतकों ने बधाई दी.

शौर्य आदित्य सिंह ने प्रभात खबर से बातचीत में इस प्रतियोगिता में सफल होने की खुशी और लक्ष्य के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि झारखंड से पहला व्यक्ति हूं. जिसे यह खिताब मिला है. यह जानकार सबसे पहले खुशी हुई. प्रतियोगिता जीतने के बाद हमारा लक्ष्य है कि दुनिया के मंच पर अपने देश की गरिमा, उपलब्धियों और विशेषताओं को सबके सामने रखूं. बचपन से मॉडलिंग और नृत्य को पढ़ाई के साथ शामिल रखा जो आज मेरे लिए बेहतर साबित हुआ है. उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि अपने अंदर के आत्मविश्वास और लक्ष्य को सामने रखकर हमेशा काम करें.

शौर्य आदित्य सिंह का परिचय

शौर्य आदित्य सिंह के परिवार में पिता शैलेंद्र कुमार सिंह, माता किरण सिंह, बहन शिखा सुरभि और वैष्णवी सिंह हैं. शौर्य की 10वीं तक की पढाई संत जेवियर स्कूल, हजारीबाग से करने के बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट लंदन से किया है. पढ़ाई के साथ-साथ नृत्य में भी महारत हासिल है.

Also Read: Jharkhand Unlock 5.0 News : झारखंड में इंटर डिस्ट्रिक्ट बसों के परिचालन का आया गाइडलाइन, नहीं बढ़ेगा भाड़ा, इन शर्तों के साथ अब चलेंगी बसें, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
रूबरू मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता

मुंबई की मॉडलिंग संस्थान रूबरू पिछले 17 सालों से मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता आयोजित कर रही है. इस वर्ष 17वां रूबरू मिस्टर इंडिया 2020-2021 प्रतियोगिता का आयोजन अप्रैल माह में गोवा में आयोजित किया गया. इसमें देश भर से 36 प्रतिभागी शामिल हुए थे. चार दिन के इस प्रतियोगिता में 8 प्रतिभागी फाइनल राउंड में पहुंचे थे. इसमें 6 प्रतिभागियों को विभिन्न टाइटल से विजेता घोषित किया गया.

शौर्य आदित्य सिंह रूबरू मिस्टर इंडिया टूरिज्म वर्ल्ड के खिताब से नवाजे गये. इसी तरह अन्य प्रतिभागियों में रूबरू मिस्टर इंडिया ग्रांड कांटिनेंटल, रूबरू मिस्टर इंडिया ग्लोबल, रूबरू मिस्टर इंडिया मॉडल इंटरनेशनल, रूबरू मिस्टर इंडिया यूनाइटेड कांटिनेंट और रूबरू मिस्टर इंडिया वर्ल्ड वाइड के खिताब से नवाजा गया. इस प्रतियोगिता में तीन राउंड प्रश्नोतरी, दूसरा राउंड टाइलेंट और तीसरा राउंड मॉडलिंग का होता है. इस प्रतियोगिता में इस बार पंकज खरबंदा रूबरू संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अमित खन्ना फोटोग्राफर, मानव रंका निदेशक, आकाश चौधरी जज के रूप में थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें