ePaper

hajipur news. तीनपुलवा चौक पर प्रतिदिन लगने वाले जाम से आमजन परेशान

5 Dec, 2025 4:47 pm
विज्ञापन
hajipur news. तीनपुलवा चौक पर प्रतिदिन लगने वाले जाम से आमजन परेशान

जाम के कारण एंबुलेंस सहित आवश्यक कार्यों से हाजीपुर व पटना जाने वाले ग्रामीणों की लंबी यात्रा प्रभावित होती है

विज्ञापन

लालगंज. हाजीपुर-वैशाली मुख्य मार्ग पर स्थित लालगंज तीनपुलवा चौक पर प्रतिदिन लगने वाले भीषण जाम से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जाम के कारण एंबुलेंस सहित आवश्यक कार्यों से हाजीपुर व पटना जाने वाले ग्रामीणों की लंबी यात्रा प्रभावित होती है. इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन की उदासीनता चिंता का विषय बनी हुई है.

गौरतलब है कि हाजीपुर-वैशाली एसएच पर छोटे-बड़े वाहनों का लगातार दबाव रहता है. वहीं तीनपुलवा चौक, लालगंज बाजार का सबसे व्यस्त और मुख्य चौक है, जहाँ से बाजार में प्रवेश किया जाता है. सुबह-शाम इस चौक पर वाहनों की तैनाती इतनी अधिक होती है कि कई बार जाम दोनों ओर एक-एक किलोमीटर तक लंबा फैल जाता है. इससे सड़क पर आवागमन बाधित होने के साथ-साथ बाजार की गतिविधियाँ भी ठप पड़ जाती हैं. व्यापार प्रभावित हो रहा है और यात्रियों को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

भीड़-भाड़ से राहत के लिए रेपुरा पावर हाउस चौक से तीनपुलवा चौक के उत्तर नहर पुल तक डेढ़ किलोमीटर लंबी नई बाईपास सड़क का निर्माण कर एक वर्ष पूर्व चालू किया गया था. लेकिन इस मार्ग से बड़ी गाड़ियों का परिचालन शुरू नहीं हो सका है, जिससे यह सड़क खाली पड़ी रहती है. जबकि बड़ी गाड़ियाँ बाजार में प्रवेश कर जाम को और गंभीर बना रही हैं.

स्थानीय मनोज यादव, संजीव कुमार, अजय भारत, प्रदीप कुमार, सनोज यादव, दीपक कुमार, विजय कुशवाहा आदि ने जिला प्रशासन से मांग की है कि नई बाईपास सड़क पर बड़ी गाड़ियों के परिचालन की व्यवस्था तुरंत की जाए. साथ ही रेपुरा पावर हाउस चौक, नहर पुल, तीनपुलवा चौक और महाराणा प्रताप चौक पर यातायात पुलिस की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए. लोगों का कहना है कि ऐसा होने पर यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और लालगंज बाजार को जाम की समस्या से राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Abhishek shaswat

लेखक के बारे में

By Abhishek shaswat

Abhishek shaswat is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें