7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाजीपुर के स्नैक्स फैक्टरी में लगी आग, 18 घंटे तक निकलती रही लपटें, करोड़ों के नुकसान की आशंका

Bihar News: फायर ब्रिगेड के कर्मी और स्थानीय पुलिस आग बुझाने के प्रयास में जुटी रही. बुधवार की रात 12 बजे लगी आग पर गुरुवार की दोपहर चार बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था.

हाजीपुर. औद्योगिक थाना क्षेत्र में स्थित एक स्नैक्स की फैक्टरी में बुधवार की आधी रात को भीषण आग लग गयी. सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मी और स्थानीय पुलिस आग बुझाने के प्रयास में जुट गयी. बुधवार की रात 12 बजे लगी आग पर गुरुवार की दोपहर चार बजे तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था. टीन के शेड गिर गये हैं और उसके नीचे शाम तक आग सुलग रही थी. इस घटना में करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका है. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्याम फूड इंडस्ट्री के मालिक पटना निवासी सचिन बंका ने बताया कि उनकी कंपनी मोगी नाम से नमकीन, स्नैक्स और चिप्स बनाती है. इसकी आपूर्ति बिहार और झारखंड में की जाती है. बुधवार की रात लगभग 12 बजे आग लगने की सूचना मिली थी.

टीन का शेड गिरने से आग बुझाने में हो रही परेशानी

रात में फैक्टरी का काम बंद था, इसलिए आशंका जतायी जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. कुछ ही देर में आग तेजी से फैल गयी और पूरी फैक्टरी को अपने आगोश में ले लिया. फैक्टरी में रॉ मेटेरियल के साथ पैकिंग का सामान भी था. इस कारण आग तेजी से फैल गयी. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आकर आग बुझाने का प्रयास शुरू करती, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. फायर कर्मियों की सबसे बड़ी चुनौती थी कि फैक्टरी के पीछे बने आवासीय परिसर में आग पहुंचने से रोका जाये.

Also Read: मोतिहारी में मंदिर पुजारी की गोली मारकर हत्या, घटना के बाद अपराधी हुए फरार, लोगों में आक्रोश
18 घंटे बाद तक आग पर नहीं पाया जा सका था काबू

इस प्रयास में फायर कर्मी सफल रहे. कंपनी के मालिक ने ये पेपर देखने के बाद ही पता चलेगा कि कितने का नुकसान हुआ है, लेकिन आशंका है कि फैक्टरी के जलने से करोड़ों रुपये की क्षति हुई है. हाजीपुर के अग्निशमन पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि हाजीपुर, सोनपुर, महुआ और महनार से फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों को बुलाया गया है. बारी-बारी से लगभग 120 से ज्यादा टैंकर पानी आग बुझाने के लिए प्रयोग किया जा चुका है. लेकिन, शाम तक आग नहीं बुझी थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel