ePaper

औद्योगिक पार्क के जमीन का डीएम ने किया निरीक्षण

7 Dec, 2025 10:29 pm
विज्ञापन
औद्योगिक पार्क के जमीन का डीएम ने किया निरीक्षण

राजापाकर, जंदाहा, महुआ अंचल अंतर्गत नए औद्योगिक पार्क के लिए चयन भूमि का स्थल निरीक्षण जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा किया गया. निरीक्षण के समय अपर समाहर्त्ता (आपदा), जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, महुआ डीसीएलआर, राजापाकर, जंदाहा, महुआ अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

विज्ञापन

हाजीपुर. राजापाकर, जंदाहा, महुआ अंचल अंतर्गत नए औद्योगिक पार्क के लिए चयन भूमि का स्थल निरीक्षण जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा किया गया. निरीक्षण के समय अपर समाहर्त्ता (आपदा), जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, महुआ डीसीएलआर, राजापाकर, जंदाहा, महुआ अंचलाधिकारी उपस्थित थे। इनके साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी जंदाहा भी उपस्थित थे. जिला पदाधिकारी ने नए औद्योगिक पार्क के लिए चयन भूमि का स्थल निरीक्षण करते हुए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी संबंधित रैयतों को नोटिस निर्गत करें ताकि मिट्टी कटाई नहीं करेंगे. साथ ही संबंधित रकबा में कितनी संरचना है तथा कितने पेड़, पौधे अवस्थित है इसका निरीक्षण करते हुए एक समेकित प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया गया. यह भी सुनिश्चित हो कि उस क्षेत्र से गुजरने वाले आमस दरभंगा रोड के लिए एनएच मिट्टी की कटाई ना करें. क्षेत्र को अधिग्रहण करने के लिए सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए दिनांक 13, 14 और 15 दिसंबर को जनसुनवाई निर्धारित है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निदेश किया गया कि सुनवाई में सभी आम जनता की समस्याओं के संबंध में आवेदन प्राप्त करते हुए उसका ससमय निष्पादन सुनिश्चित किया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
DEEPAK MISHRA

लेखक के बारे में

By DEEPAK MISHRA

DEEPAK MISHRA is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें