ePaper

Unique Marriage: झारखंड में अनोखी शादी, पति ने प्रेमी से करा दिया पत्नी का विवाह, मासूम बिटिया भी बनी गवाह

13 Aug, 2025 8:56 pm
विज्ञापन
Unique Marriage In Gumla

प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरता प्रेमी

Unique Marriage: झारखंड में एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी. महिला साढ़े तीन साल की बच्ची की मां है. उसका बिहार के रहनेवाले ड्राइवर से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों एक-दूसरे से चोरी-छिपे मिलने लगे. प्लान बनाकर दोनों रात के अंधेरे में भाग निकले, लेकिन गांववालों ने दोनों को पकड़ लिया. महिला की जिद के कारण पति ने उसकी शादी प्रेमी से करा दी.

विज्ञापन

Unique Marriage: गुमला-झारखंड के गुमला जिले के सिसई प्रखंड का रेड़वा गांव बुधवार को अनोखी शादी का गवाह बना. खुद पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी. शादी के वक्त महिला की बेटी भी मौजूद थी. दुल्हन बनी महिला साढ़े तीन साल की बच्ची की मां है. इस शादी से ग्रामीण भी हैरत में हैं. ड्राइवर प्रेमी का महिला से प्रेम चल रहा था. वे चोरी-छिपे मिल रहे थे. आखिरकार प्लान बनाकर महिला रात के अंधेरे में प्रेमी के साथ भाग गयी. गांववालों ने दोनों को पकड़ लिया. महिला अपनी जिद पर अड़ी रही. लिहाजा पति ने उसकी शादी उसके प्रेमी से करा दी.

प्रेमी के साथ पत्नी को किया विदा


शादी के वक्त ग्रामीणों के साथ-साथ महिला के माता-पिता और उसका पति मौजूद था. जहां न कोई गाजा-बाजा था और ना ही कोई रश्म-रिवाज. बस पति ने अपनी पत्नी की मांग धोयी और प्रेमी से उसकी मांग भर दी. इसके बाद पत्नी को प्रेमी के साथ विदा कर दिया.

पत्नी को ड्राइवर से हो गया प्रेम


पांच साल पहले रेडंवा गांव के रमेश साहू की पुत्री उर्मिला कुमारी की शादी रेडंवा गांव के रिंकू साहू के साथ हुई थी. साढ़े तीन साल की उनकी एक बेटी है. इनका दांपत्य जीवन खुशहाल चल रहा था, लेकिन अचानक उर्मिला कुमारी को दो साल पहले बिहार के गया के रहनेवाले वाहन चालक अविनाश सिंह से प्रेम हो गया और वह पति से छिप-छिपकर उससे मिलने लगी. महिला के पति को जब इसकी भनक लगी तो उसने हर संभव समझाने का प्रयास किया. अपने सास-ससुर को भी इसकी जानकारी दी, लेकिन वे बेटी को समझाने की जगह दामाद को ही फटकारने लगे.

ये भी पढ़ें: Independence Day 2025: भारत छोड़ो आंदोलन में गांधी जी के साथ गए थे जेल, आजादी के दीवाने राम प्रसाद ने ठुकरा दी थी पेंशन

महिला और प्रेमी को गांववालों ने पकड़ लिया


मंगलवार की रात उर्मिला अपने प्रेमी के साथ प्लान बनाकर फरार होने की पूरी तैयारी कर ली थी. घर में रखे लगभग पांच लाख के जेवर और कीमती सामान चुपके से समेटकर रांची में रहने वाली अपनी बड़ी बहन के पास पहुंचा दी थी. प्लान के अनुसार अपने दोस्तों के साथ रात में प्रेमी रेड़वा गांव पहुंचा और उर्मिला के घर की बाउंड्री के पीछे छिप गया. मौका देखकर उर्मिला भी रात के अंधेरे में चुपके से घर से बाहर निकल गयी, लेकिन उर्मिला की छोटी बेटी ने उसे देख लिया और अपने दादा को जानकारी दे दी. गांव के युवकों ने उर्मिला और उसके प्रेमी को पकड़ लिया. सहयोगी भागने में सफल रहे. सुबह उर्मिला ने प्रेमी के साथ ही रहने पर अड़ी रही. आखिरकार पति ने प्रेमी से उसकी शादी करा दी. पति ने कहा कि चरित्रहीन पत्नी के साथ रहने से उसकी और उसकी बेटी की जान को खतरा था. इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया है.

विज्ञापन
Guru Swarup Mishra

लेखक के बारे में

By Guru Swarup Mishra

मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें