9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात खबर इंपैक्ट : स्टेट हाइवे ऑथोरिटी ऑफ झारखंड ने पौधरोपण के लिए करीब 46 लाख रुपये किये आवंटित, काटे गये नये पौधों की जगह लगेंगे नये पेड़

Jharkhand News (गुमला) : झारखंड के गुमला जिला में योजनाओं के लिए चार वर्षों में काट दिये 2321 पेड़. पौधरोपण को लेकर उदासीन हैं कई विभाग. इस खबर को प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद स्टेट हाईवे ऑथोरिटी ऑफ झारखंड गंभीर हुआ है. सरकार ने जिला कोषागार, गुमला के माध्यम से वन विभाग, गुमला को 45,63,931 मुहैया कराया गया है. उक्त राशि से वन विभाग द्वारा पौधरोपण कराया जायेगा.

Jharkhand News (जगरनाथ, गुमला) : झारखंड के गुमला जिला में योजनाओं के लिए चार वर्षों में काट दिये 2321 पेड़. पौधरोपण को लेकर उदासीन हैं कई विभाग. इस खबर को प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद स्टेट हाईवे ऑथोरिटी ऑफ झारखंड गंभीर हुआ है. सरकार ने जिला कोषागार, गुमला के माध्यम से वन विभाग, गुमला को 45,63,931 मुहैया कराया गया है. उक्त राशि से वन विभाग द्वारा पौधरोपण कराया जायेगा.

बता दें कि विगत चार वर्षों में गुमला जिला अंतर्गत सरकारी पथ निर्माण, रेलवे लाइन निर्माण, सरकारी भवन निर्माण, बिजली संयंत्र लगाने सहित कई कार्यों के लिए 2321 छोटे-बड़े पेड़ों को काटा गया है. जिसमें बसिया प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत रेफरल अस्पताल बसिया के निर्माण, गुमला जेल में बैरक निर्माण, खूंटी-तोरपा-कोलेबिरा पथ निर्माण एवं घाघरा-नेतरहाट पथ सहित अन्य निर्माण कार्यों के लिए पेड़ों को काटा गया है.

चूंकि, निर्माण कार्य के लिए पेड़ों को काटने के बाद संबंधित विभाग द्वारा काटे गये पेड़ों के एवज में पांच से लेकर 10 गुणा तक पौधरोपण कराने का प्रावधान है. वहीं, 2321 छोटे-बड़े पेड़ों के काटे जाने के एवज में सभी संबंधित विभागों को 13635 पौधरोपण किया जाना है. लेकिन, विभागीय उदासनीता के कारण 13635 पौधरोपण के खिलाफ महज 5170 ही पौधरोपण कराया गया है.

Also Read: Jharkhand Transfer-Posting News : विजय कुमार बने ओरमांझी रांची के नये BDO, झारखंड में 112 BDO की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

इस खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. जिसका असर कुछ यूं हुआ कि स्टेट हाईवे ऑथोरिटी ऑफ झारखंड द्वारा खूंटी-तोरपा-कोलेबिरा पथ एवं घाघरा-नेतरहाट पथ निर्माण के दौरान काटे गये पेड़ों के एवज में दूसरे जगह पर पौधरोपण कराने के लिए जिला कोषागार गुमला के माध्यम से वन विभाग गुमला को कुल 45,63,931 रुपये मुहैया कराया है. जिसमें खूंटी-तोरपा-कोलेबिरा पथ निर्माण के लिए काटे गये पेड़ों के एवज में 41 लाख 79 हजार 21 रुपये एवं एवं घाघरा-नेतरहाट पथ निर्माण के लिए काटे गये पेड़ों के एवज में तीन लाख 84 हजार 910 रुपया है. उक्त राशि से पौधरोपण कराने के बाद चार वर्षों तक पौधों की देखरेख की जायेगी.

उपलब्ध राशि से यहां होगा पौधरोपण

स्टेट हाईवे ऑथोरिटी ऑफ झारखंड द्वारा जिला कोषागार गुमला के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी राशि से डुमरी प्रखंड के टांगीनाथ धाम, मरदा में अवस्थित शिव मंदिर, सैन्य वान्य प्रस्थ, सीआरपीएफ कैंप, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो सहित विभिन्न संस्थानों के परिसरों में पौधरोपण कराया जायेगा. सभी जगहों 250-250 पौधा लगाया जायेगा. वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस जुलाई माह में ही सभी जगहों पर पौधरोपण कराया जायेगा.

जेल प्रबंधन पौधरोपण में नहीं दिखा रहा रुचि

गुमला जेल परिसर में बैरक निर्माण के लिए 580 पेड़ों को काटा गया है. 580 पेड़ों को काटे जाने के एवज में जेल प्रबंधन द्वारा 5800 पौधरोपण कराया जाना है. लेकिन, जेल प्रबंधन द्वारा पौधरोपण के लिए रुचि नहीं दिखायी जा रही है. वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, परिसर से पेड़ काटे जाने के बाद काटे गये पेड़ों को हटाने की भी समस्या थी. इस समस्या का निदान वन विभाग ने किया. वन विभाग स्वयं आगे बढ़कर काटे गये पेड़ों की निलामी करवा दिया. जिससे सरकार को 60 हजार रुपये की राजस्व की भी प्राप्ति हुई है. इसके बाद वन विभाग ने जेल प्रबंधन से काटे गये पेड़ों के एवज में दूसरे जगह पर पौधरोपण कराने के लिए पत्राचार किया. इसके बावजूद अब तक जेल प्रबंधन द्वारा पौधरोपण नहीं कराया जा रहा है.

Also Read: Corona Test In Jharkhand : झारखंड में मोबाइल वैन से जल्द शुरू होगा कोरोना टेस्ट, चार मोबाइल वैन पहुंची रांची
पौधरोपण की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू : वन प्रमंडल पदाधिकारी

इस संबंध में वन विभाग, गुमला के वन प्रमंडल पदाधिकारी श्रीकांत ने बताया कि स्टेट हाईवे ऑथोरिटी ऑफ झारखंड द्वारा खूंटी-तोरपा-कोलेबिरा पथ एवं घाघरा-नेतरहाट पथ निर्माण के दौरान काटे गये पेड़ों के एवज में दूसरे जगह पर पौधरोपण कराने के लिए जिला कोषागार गुमला के माध्यम से वन विभाग गुमला को 45 लाख 63 हजार 931 रुपये मुहैया कराया है. उक्त राशि से पौधरोपण कराने के लिए स्थलों का चयन हो गया है. इसी माह वहां पौधरोपण कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि जेल परिसर से भी 580 पेड़ काटा गया है. लेकिन, जेल प्रबंधन पौधरोपण कराने की दिशा में रुचि नहीं ले रहा है. जेल प्रबंधन या तो स्वयं से पौधरोपण कराये याम पौधरोपण कराने के लिए राशि मुहैया कराया. यदि राशि मुहैया होती है, तो इसी माह में उक्त राशि से भी पौधरोपण कराया जायेगा.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel