10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gumla Crime News: गुमला में वकील के मुंशी की गला रेतकर हत्या, शव रखकर एनएच को किया जाम, वकीलों ने ठप किया काम

मृतक एक वकील का मुंशी था. जमीन खरीद बिक्री भी कराता था. परमेश्वर की हत्या के विरोध में बार एसोसिएशन गुमला की सभी वकीलों ने काम ठप कर दिया. परिजन व ग्रामीणों ने गुमला शहर के टावर चौक के समीप एनएच 23 सड़क जाम कर दिया है.

गुमला, दुर्जय पासवान. गुमला शहर से सटे रामनगर लिप्टस बागान के समीप गुरुवार की देर रात्रि अज्ञात अपराधियों ने लक्ष्मण नगर निवासी 38 वर्षीय परमेश्वर सिंह की गला रेत कर हत्या कर दी. मृतक एक वकील का मुंशी था. जमीन खरीद बिक्री भी कराता था. परमेश्वर की हत्या के विरोध में बार एसोसिएशन गुमला की सभी वकीलों ने काम ठप कर दिया. परिजन व ग्रामीणों ने गुमला शहर के टावर चौक के समीप एनएच 23 सड़क जाम कर दिया है.

शव के साथ NH पर बैठे परिजन

जाम की सूचना पर अधिकारी पहुंचे. परंतु लोग वहां से हटने के लिए तैयार नहीं हैं. मुआवजा व हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर लोग शव के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैठे हैं. जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि देर शाम लगभग 7:00 बजे मृतक परमेश्वर को फोन कर किसी के द्वारा बुलाया गया था.

Also Read: Gumla News: बिशुनपुर के जालिम गांव में पटवन विवाद में कुदाल से वृद्ध की हत्या, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

लिप्टस बगीचा में हुई वकील के मुंशी की हत्या

फोन आने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी से कहा कि मैं तुरंत आ रहा हूं. यह कहते हुए घर से बाहर निकल गये. इसके बाद लिप्ट्स बगीचा में उनकी हत्या कर दी गयी. मामले पर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि हत्या किन कारणों से हुई है, पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel