19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामाश्रय सिंह हत्याकांड में इंसाफ को लेकर तख्ती लेकर तालाब में उतरे लोग, जल सत्याग्रह शुरू किया

भोरे : गोपालगंज जिले के भोरे में हुए युवा उद्यमी रामाश्रय सिंह हत्याकांड में इंसाफ की मांग को लेकर समर्थकों के साथ रामाश्रय सिंह के परिजन सोमवार को लक्षीचक स्थित तालाब पहुंचे और जल सत्याग्रह शुरू किया. महिलाओं के साथ सैकड़ों बच्चे भी मौजूद रहे. पानी में जितने लोग उतरे थे, उतने ही लोग बाहर भी समर्थन में खड़े थे. सभी लोगों के हाथों में तिरंगे झंडे और न्याय की मांग करती हुई तख्तियां थीं.

भोरे : गोपालगंज जिले के भोरे में हुए युवा उद्यमी रामाश्रय सिंह हत्याकांड में इंसाफ की मांग को लेकर समर्थकों के साथ रामाश्रय सिंह के परिजन सोमवार को लक्षीचक स्थित तालाब पहुंचे और जल सत्याग्रह शुरू किया. महिलाओं के साथ सैकड़ों बच्चे भी मौजूद रहे. पानी में जितने लोग उतरे थे, उतने ही लोग बाहर भी समर्थन में खड़े थे. सभी लोगों के हाथों में तिरंगे झंडे और न्याय की मांग करती हुई तख्तियां थीं.

Also Read: Bank robbery in Patna : बैंक कर्मियों को बंधक बना PNB से 52 लाख की लूट, जांच के लिए SIT गठित
Undefined
रामाश्रय सिंह हत्याकांड में इंसाफ को लेकर तख्ती लेकर तालाब में उतरे लोग, जल सत्याग्रह शुरू किया 3

तालाब के पास का पूरा इलाका ‘जस्टिस फॉर रामाश्रय सिंह’ के पोस्टरों से पट गया था. सोमवार से भोरे के लक्षीचक में शिवालय के पीछे स्थित तालाब में जल सत्याग्रह शुरू कर दिया है. जल सत्याग्रह में शामिल परिजनों ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.

Also Read: गलवान घाटी ही नहीं द्वितीय विश्वयुद्ध से लेकर करगिल विजय तक कई मोर्चों पर बिहार बटालियन ने लहराया है वीरता का परचम

जल सत्याग्रह में रामाश्रय सिंह की पत्नी सुनीता देवी, हरिनारायण सिंह, उनके पुत्र महेश कुमार सहित रामाश्रय सिंह के समर्थक शामिल थे. परिजनों का कहना है कि वे तब तक इस सत्याग्रह को बंद नहीं करेंगे, जब तक पुलिस हत्याकांड में नामजद आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर लेती.

Also Read: कोरोना मरीजों के साथ-साथ बूढ़ों, बच्चों, गर्भवती और बीमार के स्वास्थ्य को लेकर विशेष सतर्कता की जरूरत : CM नीतीश

Posted By: Kaushal Kishor

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel