30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : गिरिडीह में थमने का नाम नहीं ले रही पशु तस्करी, हर दिन नये तरीका अपना रहे तस्कर

गिरिडीह में पशु तस्करी का मामला नहीं रूक रहा. तस्कर हर दिन नये-नये तरीका इजाद कर रहे हैं. पुलिस को चकमा देकर तस्कर अपने गंतव्य तक पहुंच जा रहे हैं. दूसरी ओर, लोहरदगा में तीन पशु तस्कर गिरफ्तार हुआ है.

Jharkhand Crime News: गिरिडीह जिला अंतर्गत बेंगाबाद के रास्ते बंगाल भेज रहे पशुओं के तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई के बाद भी धंधा मंदा नहीं हो रहा है. पशु तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए नये-नये तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें तस्कर सफल भी हो रहे हैं. तस्कर मवेशियों के साथ क्रूर व्यवहार करने से भी नहीं हिचक रहे हैं. हालांकि, एक सप्ताह पूर्व मवेशी लदा वाहन पलटने से तस्करों की पोल खुल गयी. दुर्घटना के बाद पुलिस भी चौकस हो गयी. पुलिस अब हर वाहन की जांच करने में जुटी हुई है. चेकनाका में तैनात पुलिस अधिकारी अधिक सतर्क होकर पिकअप वैन की जांच कर रहे हैं. हालांकि, इसका भी तोड़ तस्करों ने निकालते हुए रास्ता ही बदल लिया है, जो पुलिस के लिए एक नयी चुनौती के रूप में सामने आयी है.

ऐसे होती है तस्करी

बिहार के अलग-अलग स्थानों से पशु तस्कर पिकअप वैन से पशुओं को बंगाल भेजते हैं. पहले धंधा देर रात में चलता था. रात के दो बजे से लेकर चार बजे तक कई वाहन गुजरते थे. इसमे कई वाहनों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता भी हासिल की थी. पुलिस की सक्रियता को देखते हुए तस्करों ने सब्जी वाहन का सहारा लेना शुरू कर दिया. मवेशियों को पिकअप में लोड करने के बाद चारो तरफ सब्जी का कैरेट को बांध देते हैं, ताकि किसी को शंका नहीं हो को वाहन में पशु लोड हैं. पशु लदे वाहनों की रफ्तार भी काफी अधिक होती है. जब तक पुलिस को भनक लगती है, तब तक वाहन दूर निकल गया होता है. एक सप्ताह पूर्व बदवारा पंचायत के पिपरीटांड़ के पास रात में मवेशियों को लेकर जा रहा पिकअप वैन पलट गयी और सारे कैरेट बिखर गये. घटना में दो मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से इन तस्करों की तैयारी की पोल खुल गयी. इसके बाद से पुलिस सतर्क हो गयी है.

Also Read: पूर्वी सिंहभूम : डुमरिया प्रखंड के 90 गांव के लोग सीएचसी पर निर्भर, पर खुद का हाल बेहाल, कैसे होगा इलाज

स्थानीय तस्करों की भी रहती है संलिप्तता

बताया जाता है कि बिहार से मवेशियों को लेकर जाने वाली पिकअप वैन के आगे-पीछे अन्य वाहनों से तस्कर भी चलते हैं. वह चकाई से लेकर वाहन लेकर चलते हैं और बेंगाबाद बोर्डर के बदवारा गांव में प्रवेश करते हैं. यहां से पारडीह मोड़ के बाद बेंगाबाद के रास्ते मधुपुर सीमा में वाहन प्रवेश कर जाते हैं. मधुपुर के बाद जामताड़ा के रास्ते सीधे बंगाल सीमा में प्रवेश करते हैं. स्थानीय स्तर पर तस्करों को भी सहयोग मिलता है. स्थानीय सहयोगी पुलिस पेट्रोलिंग की टीम पर नजर रखते हैं और मैसेज आगे बढाते हैं, जिससे तस्कर सतर्क हो जाते हैं. वहीं, कुछ घटना होने को स्थिति में मदद में भी खड़े रहते हैं. पिपरीटांड़ में वाहन दुर्घटना होने के बाद स्थानीय तस्कर शेष बचे मवेशियों को सुरक्षित रखने के साथ चालक खलासी को भगाने में भी कामयाब रहे. वाहन दलदल में नहीं फंसता तो उसे भी भगाने में कामयाब रहते.

पुलिस हुई सक्रिय तो बदल दिया रास्ता

इधर, बेंगाबाद सीमा पर डाकबंगला के पास बने चेकनाका में 24 घंटे पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. यहां एक मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहते हैं. यहां सभी पिकअप वैन की जांच की जाती है. इसके बाद ही वाहन आगे बढ़ता है. इसकी भनक के बाद तस्कर मुख्य मार्ग को बदल दिया है. मवेशी वाहन फिटकोरिया मोड़ से महेशमुंडा के रास्ते गांडेय सीमा में प्रवेश कर जाते हैं. बेंगाबाद पुलिस के अनुसार तस्करों पर लगाम लगाने के लिए अन्य रास्तों पर भी जांच टीम को तैनात की जायेगी.

Also Read: झारखंड : पाकुड़ पहुंचे मुख्य वन संरक्षक संजय श्रीवास्तव, बोले- पूरे राज्य में बनेगा एलिफेंट कॉरिडोर

लोहरदगा में पशु तस्करी मामले के तीनों आरोपियों को भेजा गया जेल

दूसरी ओर, लोहरदगा के सेन्हा थाने की पुलिस ने गोवंशीय पशु तस्करी मामले में आठ लोगों के खिलाफ किया गया प्राथमिकी दर्ज किया गया. वहीं, तीन गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया. सेन्हा थाना क्षेत्र के इचरी टेंगरिया के रास्ते होते हुए गोवंशीय पशु तस्करी का गुप्त सूचना पर सेन्हा थाना पुलिस ने कार्रवाई के दौरान झलजमीरा डीपा टोली के समीप 36 पशु के साथ तीन संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जबकि, पांच अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई पुलिस का जारी है. इस संदर्भ में एसआई गणेश कुमार यादव ने बताया कि गोवंशीय पशु तस्करी आरोपी के विरुद्ध कारवाई करते हुए सेन्हा थाना कांड संख्या 115/23 दर्ज कर गो वध की नियत से ले जाने के आरोप पर 12(1) (2) के तहत गोवंशीय अधिनियम 2005 के आलोक में तीन आरोपी जफरुद्दीन अंसारी पिता स्वर्गीय करीम अंसारी, मंसूर अंसारी पिता सफरुद्दीन अंसारी दोनो झालजमीरा निवासी एवं मकबूल अंसारी पिता मन्ताज अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गय. जबकि पांच अज्ञात आरोपी फरार हो गये, जिसके खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें