38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड : मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बचा गिरिडीह का एक युवक, पुलिस की सक्रियता से बची जान

गिरिडीह के लुकैया गांव में मवेशी चोरी के आरोप में ग्रामीणों की पकड़ में आया एक युवा पुलिस की सक्रियता से मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बच गया. मवेशी चोरी के आरोप में ग्रामीण एक युवक के साथ मारपीट कर रहे थे. जानकारी मिलते ही पुलिस काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों से छुड़ाकर उस युवक को थाने लायी.

Jharkhand News: गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित लुकैया गांव में पुलिस की सक्रियता से एक युवक मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बच गया. युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही खुटवाढाब का रहने वाला हसन अंसारी है. पुलिस काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों से हसन को छुड़ाकर थाना लायी.

क्या है पूरा मामला

बुधवार की रात करीब 11 बजे मुफस्सिल थाना की पुलिस को सूचना मिली की लुकैया गांव के लोग मवेशी चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ कर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी कमलेश पासवान सदल-बल गांव पहुंचे और युवक को छुड़ाने का प्रयास करने लगे. लेकिन, ग्रामीणों के आक्रोश के आगे उनकी एक नहीं चली. इसके बाद सूचना पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, पचंबा थाना के इंस्पेक्टर विनय राम, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह, एसआई विकास पासवान समेत तीन थानों की पुलिस पहुंची और किसी तरह युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

क्या है आरोप

बुधवार की रात को चार युवक लुकैया गांव निवासी सुशील हेंब्रम के घर से मवेशी चोरी कर भाग रहा थे. इसी बीच सुशील के घरवाले जाग गये और हो-हल्ला करने लगे. हो-हल्ला सुनने के बाद काफी संख्या में आसपास के लोग पहुंचे. तीन युवक मौके पर से भाग गये, जबकि हसन अंसार को ग्रामीणों ने एक मवेशी के साथ पकड़ लिया और पिटायी शुरू कर दी. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि इस गांव से तीन-चार दिनों के अंतराल पर लगातार मवेशी की चोरी हो रही थी, जिससे ग्रामीणा काफी भयभीत और आक्रोशित थे.

Also Read: झारखंड : सरायकेला के संजय गांव में बन रहे अस्पताल के साईट कर्मियों के साथ मारपीट, 10 लाख रुपये लूटे

कुरैशी मुहल्ला में बेचता था मवेशी

गिरफ्तार हसन अंसारी ने पूछताछ में बताया कि उसके साथ उसका भाई मुस्तकीम अंसारी, मो रुस्तम खुटवाढाब और ननकू अंसारी गांव में मवेशी चोरी करने पहुंचा था. मवेशी चोरी करने के बाद वह कुरैशी मुहल्ला के रहने वाले रिजू कुरैशी और कौसर कुरैशी के पास मवेशी बेचते थे.

एक युवक की हुई है गिरफ्तारी, अन्य के खिलाफ छापेमारी जारी : एसडीपीओ

इस संबंध में एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की सक्रियता से एक युवक की जान बच गयी. वहीं, मवेशी तस्करी के आरोप में खुटवाढाब निवासी हसन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके अन्य साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्जकर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें