Budget 2024: जानिए बजट से जुड़े 10 महत्वपूर्ण GK प्रश्न

Budget 2024: Know 10 important GK questions related to the budget
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आजलगातार सातवीं बार बजट पेश कर रही हैं. इन विषयों से संबंधित प्रश्न आमतौर पर प्रतियोगिताओं में पूछे जाते हैं. आइये जानते हैं बजट से जुड़े 10 महत्वपूर्ण GK प्रश्न.
Budget 2024: आज यानी 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश में पूरे साल के खर्च और आय को बांटने के लिए लगातार सातवीं बार 2024 का बजट पेश करने जा रही हैं. आज इस लेख के माध्यम से हम बजट से जुड़े 10 महत्वपूर्ण GK प्रश्नों के बारे में जानेंगे.
Budget 2024: बजट क्या है
अगर हम सरल भाषा में समझाना चाहें तो बजट का मतलब एक निश्चित समय यानी पूरे साल के लिए आय और व्यय का लेखा-जोखा होता है, जिसमें आप बताते हैं कि पैसा कहां से आएगा और पैसा कहां खर्च होगा. अगर हम बजट शब्द का मतलब समझना चाहें तो यह शब्द, फ्रेंच शब्द “बूजट” से बना है, जिसका मतलब चमड़े का थैला होता है.
अगर हम इसे वित्तीय भाषा में समझाना चाहें तो इसकी परिभाषा यह है कि बजट वित्तीय प्रशासन का एक सशक्त साधन है. एक सुनियोजित और सुव्यवस्थित बजट के बिना हम देश की सामाजिक और आर्थिक प्रगति हासिल नहीं कर सकते. एक सामाजिक आर्थिक साधन के रूप में बजट के मुख्य उद्देश्य उत्पादन में वृद्धि सुनिश्चित करना, आय वितरण में असमानता को कम करना, युद्ध या अन्य आपदाओं के कारण होने वाली मुद्रास्फीति को कम करना और कल्याणकारी राज्य के रूप में पूर्ण रोजगार सुनिश्चित करना है. आइये जानते हैं 10 महत्वपूर्ण GK प्रश्नों के बारे में

1. केंद्रीय बजट 2024 का विषय क्या है?
कृषि, रोजगार सृजन और मजबूत खाद्य आपूर्ति श्रृंखला के लिए बुनियादी ढांचे में निवेश
2. बजट को कौन पारित करता है?
वित्त मंत्री
3. बजट को हिंदी में क्या बोलते हैं?
धन (राजस्व) के आय और उसके व्यय की सूची
4. बजट के संस्थापक कौन थे?
शनमुखम चेट्टी
5. बजट के तीन प्रकार कौन से हैं?
अधिशेष बजट, संतुलित बजट और घाटे वाला बजट
6. बजट का जनक कौन है?
पी सी महालनोबिस
7. भारत में बजट कब शुरू हुआ?
7 अप्रैल, 1860 को ईस्ट-इंडिया कंपनी द्वारा
8. भारत में सबसे ज्यादा बजट किसने पेश किया?
मोरारजी देसाई ने 10 बजट पेश किए हैं
9. 1947 में भारत का बजट कितना था?
₹171.15 करोड़ का राजस्व और ₹197.39 करोड़ का राजस्व व्यय का
10. भारत की पहली महिला वित्त मंत्री कौन थी?
निर्मला सीतारमण
पढ़ें: मियाजाकी आम है दुनिया का सबसे महंगा आम, जानिए यहां
Budget 2024: आशा है कि आप आज पेश किए जा रहे बजट से संबंधित 10 सामान्य ज्ञान प्रश्न जान पाए होंगे. इन प्रश्नों की मदद से आप अपनी प्रतियोगी परीक्षा में भी अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: दुनिया में सबसे कम साक्षरता दर किस देश की है, जानिए यहां
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




