99% लोगों को नहीं पता होगा गूगल का फुल फॉर्म, यहां जाने

Full Form of Google
Full Form of Google: गूगल आज के समय में हमारे जिंदगी का इम्पॉर्टेंट हिस्सा बन चुका है. डेली गूगल का यूज करने के बाद भी इसका फूल फॉर्म क्या है, ज्यादातर लोगों को नहीं पता है. क्या आप जानते हैं कि Google का असली फूल फॉर्म क्या है. अगर नहीं तो यहां देखें और अपने जनरल नॉलेज (General Knowledge) को मजबूत करें.
What is the Full Form of Google: आज के डिजिटल दौर में Google हमारी जिंदगी का एक इंपोर्टेंट हिस्सा बन चुका है. कोई भी सवाल हो, एजुकेशन से रिलेटेड डिटेल्स चाहिए या किसी सब्जेक्ट का तुरंत आंसर जानना हो, तो सबसे पहले हम गूगल का हेल्प लेते हैं. इंटरनेट और सोशल मीडिया पर अक्सर गूगल की अलग-अलग फूल फॉर्म बताई जाती है, जिससे लोगों के मन में कंफ्यूजन होने लगता है. डेली गूगल का यूज करने के बाद भी बहुत से लोगों को यह नहीं पता है कि Google का फूल फॉर्म क्या है और इसकी कोई ऑफिशियल फूल फॉर्म है भी की नहीं. ऐसे में आइए जानते हैं कि गूगल की ओरिजिनल डिटेल्स और उसकी फूल फॉर्म (Full Form of Google) क्या है.
Full Form of Google: क्या गूगल की कोई ऑफिशियल फूल फॉर्म है ?
सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि Google की कोई ऑफिशियल फूल फॉर्म (Full Form of Google) नहीं है. गूगल कंपनी ने इसको कोई ऑफिशियल नाम नहीं दिया है. इंटरनेट पर Global Organization of Grouped Language of Earth (गूगल) अनऑफिशियल फूल फॉर्म है, जो लोगों ने दिया है.
Full Form of Google: गूगल नाम का असली मतलब क्या है ?
गूगल वर्ड Googol से लिया गया है. Googol एक मैथमेटिकल वर्ड है, जिसका मतलब 1 के बाद 100 शून्य होता है. गूगल के फाऊंडर्स (Larry Page और Sergey Brin) ने यह नाम इसलिए चुना क्योंकि वे इंटरनेट पर मौजूद अनलिमिटेड डिटेल्स को दिखाना चाहते थे.
गूगल आज किन सर्विस के लिए जाना जाता है ?
यह एक बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो Google Search, YouTube, Gmail, Google Maps, Android, Google Drive, Google Chrome और Artificial Intelligence (AI) टूल्स जैसे कई सर्विस देते है. यह कंपनी हर दिन लाखों लोगों की जिंदगी को आसान बनाती है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Smita Dey
स्मिता दे प्रभात खबर में डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम कर रही हैं. बुक्स पढ़ना, डांसिंग और ट्रैवलिंग का शौक रखने वाली स्मिता युवाओं को बेहतर करियर गाइड करना और नौकरी के लिए प्रोत्साहित करना पसंद करती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




