ePaper

2 June History: आज ही के दिन ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ताजपोशी

2 Jun, 2024 9:31 am
विज्ञापन
25 June History

25 June History

2 June history: इतिहास के पन्‍नों में 2 जून के नाम कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं. आज ही के दिन ब्रिटिश राजगद्दी पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ताजपोशी हुई थी.

विज्ञापन

2 June History: दो जून वह दिन है जब महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का राज्याभिषेक किया गया और वह ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड सहित कॉमनवेल्थ देशों की रानी बनीं. छह फरवरी, 1952 को उनके पिता जॉर्ज षष्ठम की मृत्यु के बाद एलिजाबेथ के रानी बनने की घोषणा की गई थी. लंदन में 21 अप्रैल, 1926 को पैदा हुई एलिजाबेथ की पढ़ाई घर पर ही हुई. वर्ष 1936 में उनके पिता के गद्दी संभालने के बाद यह स्पष्ट था कि एलिजाबेथ उनकी वारिस होंगी. वर्ष 1947 में उन्होंने ड्यूक ऑफ एडिनबरा के प्रिंस फिलिप से विवाह किया.

आठ सितंबर 2022 में उनकी मृत्यु तक वह यूनाइटेड किंगडम और अन्य राष्ट्रमण्डल देशों की महारानी थीं. उनका 70 वर्ष और 214 दिन का शासन किसी भी ब्रिटिश सम्राट/सम्राज्ञी का सबसे दीर्घ और किसी भी महिला राष्ट्राध्यक्ष के रूप में रिकार्ड में दर्ज सबसे लम्बा शासनकाल है.

National Cancer Survivor’s Day 2024 आज, जानें क्या है इस साल की थीम

देश-दुनिया के इतिहास में दो जून की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
1908 : सर अरबिंदो को माणिकटोला बम कांड में गिरफ्तार किया गया.
1953: ब्रिटिश राजगद्दी पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ताजपोशी.
1956 : तमिल और हिंदी सिनेमा के बेहतरीन फिल्मकारों में शुमार मणिरत्नम का जन्म.
1966 : अमेरिका का पहला अंतरिक्ष यान चांद की ज़मीन पर सफलतापूर्वक उतरा.
1979 : पोप का ओहदा संभालने के बाद पोप जॉन पॉल द्वितीय पहली बार अपनी मातृभूमि पोलैंड लौटे. यह किसी भी सर्वोच्च रोमन कैथोलिक धर्म गुरू की पहली पोलैंड यात्रा थी.
1988: बॉलीवुड के महान अभिनेता, निर्देशक और निर्माता राज कपूर का निधन.
2000 : पाकिस्तान की एक जवाबदेही अदालत ने नवाज शरीफ के आजीवन कारावास को मृत्युदंड में बदलने संबंधी याचिका स्वीकार की.
2006 : अमेरिका ने दाऊद इब्राहिम तथा उसके संगठन पर प्रतिबंध लगाया.
2012: मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को 2011 की अरब क्रांति के दौरान प्रदर्शनकारियों की हत्या का आदेश देने के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई.
2014: तेलंगाना भारत का 29वां राज्य बना.

विज्ञापन
Agency

लेखक के बारे में

By Agency

Agency is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें