20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA World Cup जीतने के बाद मेसी ने ड्रेसिंग रूम में की जमकर मस्ती, खिलाड़ियों के साथ ऐसे मनाया जश्न VIDEO

FIFA WC 2022 Argentina Dressing Room Celebration: फीफा वर्ल्ड कप 2022 फाइनल जीतने के बाद लियोनेल मेसी और टीम के सभी खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में जमकर मस्ती की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

FIFA WC 2022 Argentina Dressing Room Celebration: अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया. कतर के लुसैल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच सांसे रोक देने वाला रोमांच देखें को मिला. लेकिन काइलियान एमबाप्पे की हैट्रिक भी फ्रांस की हार को टाल नहीं सकी लियोनेल मेसी ने अपने वर्ल्ड जीतने का सपना पूरा किया. वहीं वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद लियोनेल मेसी और टीम के सभी खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में जश्न मनाया और जमकर मस्ती की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

मेसी ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के साथ की मस्ती

रविवार को कतर के लुसैल स्टेडियम में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेले गये फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला निर्धारित समय में 2-2 से ड्रा रहा, जिसके बाद एक्ट्रा टाइम में भी दोनों टीमों ने एक-एक गोल दाग बराबरी पर रही. लेकिन पेनल्‍टी शूटआउट में मेसी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फ्रांस को 4-2 से हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया. जिसके बाद अर्जेंटीना की टीम ने ड्रेसिंग रूम में जश्न मनाया और जमकर मस्ती की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की मेसी ड्रेसिंग रूम में टेबल के ऊपर चढ़कर मस्ती कर रहे हैं. वहीं जब मेसी अपने हाथ में विश्व कप ट्रॉफी लेकर लॉकर रूम में प्रवेश किया. वह तुरंत टेबल के ऊपर चढ़ने के लिए आगे बढे. पूरा कमरा खुशी से गूंज उठा. अर्जेंटीना टीम ने पूरी रात जमकर मस्ती की.


Also Read: FIFA World Cup 2022: अबतक का सबसे रोमांचक फाइनल, देखें मेसी ने कैसे अर्जेंटीना को बनाया वर्ल्ड चैंपियन
सांसे रोक देने वाला फाइनल मुकाबला

अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच सांसें रोक देने वाले इस रोमांचक मैच में पासा पल-पल पलटता रहा. 90 मिनट के खेल के बाद स्‍कोर 2-2 की बराबरी पर था. एक्‍सट्रा 30 मिनट के खेल के बाद स्‍कोर 3-3 की बराबरी पर रहा. इसके बाद पैनल्‍टी शूट आउट से मुकाबले का नतीजा आया. बेहद कांटे की टक्‍कर वाले इस मैच में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले. पहला हॉफ अजेंटीना के नाम रहा. इसके बाद दूसरे हॉफ में एम्‍बापे ने दो मिनट में दो गोल करके टीम को बराबरी पर पहुंचाया. अंत में मेसी की टीम ने पेनल्‍टी शूटआउट में 4-2 से बाजी मारी. वहीं इस मैच में काइलियान एमबाप्पे ने फ्रांस के लिए हैट्रिक गोल कर गोल्डन बूट (8 गोल) अपने नाम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें